search

जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं Kantara Chapter 1 की ये एक्ट्रेस, दिया बड़ा हिंट

deltin33 2025-12-14 19:37:08 views 1039
  

रुक्मिणी बॉलीवुड फिल्मों मे आएंगी नजर (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंटडेस्क, नई दिल्ली। कांतारा: चैप्टर 1 में राजकुमारी कनकवती के किरदार से सबका दिल जीतने के वाली रुक्मिणी वसंत हिंदी सिनेमा में कदम रखने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस ने इसको लेकर एक हिंट भी दिया। कांताराचैप्टर 1 इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। इस मूवी के बाद जाहिर है रुक्मिणी को कई सारे रोलऑफर हुए। उन्होंने खुद भी ये स्वीकार किया कि कई मूवीज को लेकर बात चल रही है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रुक्मिणी वसंत ने दिया हिंट

ऋषभ शेट्टी अभिनीत इस फिल्म में रुक्मिणी ने मुख्य खलनायिका का किरदार निभाया था और अपने अभिनय के लिए खूब प्रशंसा बटोरी थी। एचटी से अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “कई बातचीत चल रही हैं और मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं।“

यह भी पढ़ें- Sandeep Reddy की Spirit में Deepika Padukone को इस एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस? ज्यादा फीस मांगने पर हुईं बाहर

  
आर्मी बैकग्राउंड से हैं रुक्मणी वसंत

रुक्मिणी आने वाले समय में यश की टॉक्सिक में नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि आर्मी बैकग्राउंड से होने की वजह से उन्हें हिंदी आती है। रुक्मिणी ने कहा, \“हिंदी एक ऐसी भाषा है जिससे मैं बचपन से परिचित हूं, हिंदी फिल्मों से मेरा हमेशा से ही वास्ता रहा है। मुझे लगता है शायद फौजी परिवार से जुड़ाव की वजह से, क्योंकि हिंदी हमेशा से ही हर छावनी को दूसरी से जोड़ने वाला धागा रही है। शायद वहीं से मेरे लिए इसकी शुरुआत हुई होगी। लेकिन मैं इस भाषा में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए काफी उत्साहित हूं क्योंकि मुझे अभी तक इसमें खुलकर बोलने का मौका नहीं मिला है। ईश्वर की कृपा से, मुझे बहुत जल्द यह अवसर मिलेगा।\“
कन्नड़ फिल्म से किया था डेब्यू

10 दिसंबर 1996 को जन्मीं रुक्मिणी ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कन्नड़ फिल्म बिरबल (2019) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और 2023 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म सप्त सागरदाचेएलो से उन्हें बड़ी सफलता मिली। इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (कन्नड़) का फिल्म फेयर क्रिटिक्स अवार्ड भी मिला। इसके बाद से उनकी फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 उनकी सबसे बड़ी हिट साबित हुई है।

यह भी पढ़ें- Uri Mission में शहीद हो गए थे पिता, आज 800 करोड़ की ब्लॉकबस्टर देकर कर रही राज
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521