Delhi Red Fort Blast News Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (12 नवंबर) को लोक नायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचकर दिल्ली धमाके में घायल पीड़ितों से मुलाकात की। दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए शक्तिशाली विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि कम से कम 20 अन्य घायल हैं। पीएम ने एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा। पीएम मोदी आज (12 नवंबर) ही भूटान दौरे से नई दिल्ली लौटे हैं। इसके बाद एयरपोर्ट से वह सीधे अस्पताल रवाना हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने दौरे के दौरान घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। सभी घायलों को दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह ने धमाके के कुछ देर बाद ही अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की थी।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा था कि उन्होंने लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद की स्थिति की गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की है। इसके साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को अधिकारियों द्वारा सहायता मुहैया की जा रही है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-red-fort-blast-al-falah-university-releases-statement-says-no-connection-with-accused-doctors-article-2278150.html]Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने आरोपों से किया किनारा, कहा- गिरफ्तार डॉक्टरों से सिर्फ \“ऑफिसियल\“ संबंध अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-blast-news-terror-group-prepared-for-red-fort-explosion-at-wedding-37-days-before-doctors-of-terror-contact-with-isi-article-2277890.html]Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट के लिए 37 दिन पहले सहारनपुर की शादी में तैयार हुआ टेरर ग्रुप, पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे \“आतंक के डॉक्टर\“ अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:05 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-car-blast-hunt-for-another-maruti-brezza-car-could-be-carrying-explosives-conspiracy-probe-like-26-11-attacks-article-2278122.html]Delhi Car Blast: एक और कार की है तलाश, हो सकता है विस्फोटक! 26/11 जैसे हमले की थी प्लानिंग अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:13 PM
गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा था। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा कि धमाका धीमी गति से चल रहे एक वाहन में हुआ। गोलचा ने कहा, “धमाका शाम करीब 6.52 बजे लाल किले के पास धीमी गति से चल रहे एक वाहन में हुआ। वाहन में यात्री सवार थे।“
उन्होंने बताया कि घटना में अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दिल्ली पुलिस, फोरेंसिक टीम, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) समेत सभी एजेंसियां स्थिति का जायजा ले रही हैं।
अमित शाह ने मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे दिल्ली विस्फोट मामले में सलिप्त प्रत्येक दोषी की तलाश करें। उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में संलिप्त सभी लोगों को सुरक्षा एजेंसियों के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा।
शाह ने यह निर्देश राष्ट्रीय राजधानी में लाल किले के नजदीक सोमवार शाम हुए विस्फोट के मद्देनजर आयोजित दो सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करने के बाद दिए।
केंद्रीय गृहमंत्री ने X पर एक पोस्ट में कहा, “वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली कार विस्फोट पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्हें इस घटना के पीछे के प्रत्येक अपराधी को पकड़ने का निर्देश दिया। इस कृत्य में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को हमारी एजेंसियों के प्रकोप का सामना करना पड़ेगा।“
सूत्रों ने बताया कि पहली बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा और NIA के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते शामिल हुए। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात भी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान शीर्ष अधिकारियों ने विस्फोट के बाद की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट दीं। सूत्रों ने बताया कि दोपहर की सुरक्षा समीक्षा बैठक में भी लगभग यही अधिकारी शामिल हुए। गृह मंत्रालय ने विस्फोट की जांच एनआईए को भी सौंप दी है।
ये भी पढ़ें- Delhi Blast: राजधानी में अभी भी घूम रही है लाल रंग की संदिग्ध \“ईको स्पोर्ट्स\“ कार! हाई अलर्ट पर दिल्ली
यह स्पष्ट संकेत है कि इस विस्फोट को सरकार ने आतंकवादी कृत्य माना है, क्योंकि एनआईए को केवल आतंकवादी मामलों की जांच करने का अधिकार है। गृह मंत्री ने कहा है कि शीर्ष जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच कर रही हैं। वे घटना की तह तक जाएंगी।
Upon landing from Bhutan, PM Modi went straight to LNJP hospital to meet those injured after the blast in Delhi. He met and interacted with the injured and wished them a speedy recovery. He was also briefed by officials and doctors at the hospital. pic.twitter.com/FqQdk4d7w2 — ANI (@ANI) November 12, 2025 |