Delhi Car Blast: एक और कार की है तलाश, हो सकता है विस्फोटक! 26/11 जैसे हमले की थी प्लानिंग

cy520520 2025-11-12 19:47:34 views 1222
दिल्ली के लाल किले के पास एक i20 कार में हुए धमाके में 12 लोगों की मौत के दो दिन बाद, जम्मू-कश्मीर पुलिस एक और कार- Maruti Brezza की तलाश में है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसमें भी विस्फोटक है और उसका संबंध फरीदाबाद मॉड्यूल पर कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार की गई दो महिला डॉक्टरों में से एक से है।



CNN-News18 ने बताया कि जांच एक सुनियोजित नेटवर्क की ओर इशारा करती है, जिसे मौलवी इरफान की देखरेख में कट्टरपंथी बनाया गया है। इरफान पर आरोप है कि उसने श्रीनगर के एक अस्पताल में अपने कार्यकाल के दौरान इस ग्रुप को ट्रोनिंग दी थी।



जांचकर्ताओं के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोग एक बड़े संगठन के मुख्य समूह का हिस्सा हैं, जिसका मकसद भारत में बड़े पैमाने पर आतंकवादी हमले करना था। इंटरसेप्ट किए गए कम्युनिकेशन और पूछताछ रिपोर्टों से पता चला है कि ये सदस्य कथित तौर पर ‘गजवा-ए-हिंद’ की विचारधारा से प्रभावित थे और उनमें हिंदू विरोधी भावनाएं प्रबल थीं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-red-fort-blast-al-falah-university-releases-statement-says-no-connection-with-accused-doctors-article-2278150.html]Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने आरोपों से किया किनारा, कहा- गिरफ्तार डॉक्टरों से सिर्फ \“ऑफिसियल\“ संबंध
अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-blast-news-terror-group-prepared-for-red-fort-explosion-at-wedding-37-days-before-doctors-of-terror-contact-with-isi-article-2277890.html]Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट के लिए 37 दिन पहले सहारनपुर की शादी में तैयार हुआ टेरर ग्रुप, पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे \“आतंक के डॉक्टर\“
अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:05 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-visit-lnjp-hospital-to-meet-delhi-blast-victims-enquires-about-the-well-being-of-the-injured-article-2278050.html]Delhi Blast: दिल्ली धमाके के पीड़ितों से मिले पीएम मोदी! घायलों का पूछा हालचाल, एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे LNJP अस्पताल
अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 3:02 PM

श्रीनगर और अनंतनाग की रहने वाली ये दोनों महिला डॉक्टर नेटवर्क के लिए लॉजिस्टिक्स, फंड मूवमेंट और ऑनलाइन कम्युनिकेशन के कॉर्डिनेशन के लिए जिम्मेदार थीं। डिजिटल फोरेंसिक विश्लेषण से 400 से ज्यादा एन्क्रिप्टेड चैट का पता चला है, जिनमें महिलाएं फंड मूवमेंट, सुरक्षित ठिकानों और भर्ती योजनाओं पर चर्चा करती थीं।



सूत्रों का कहना है कि डॉक्टरों में से एक ने 2023 और 2024 के बीच इस्तांबुल और दोहा से डिजिटल वॉलेट के माध्यम से कई विदेशी धन प्राप्त किए थे, जिन्हें अब संभावित विदेशी ऑपरेटरों तक पहुंचाया जा रहा है।



26/11 जैसे हमले की थी तैयारी?



NDTV के अनुसार, सोमवार शाम हुए विस्फोट की जांच से पता चला है कि आतंकी मॉड्यूल 2008 के मुंबई आतंकी हमले की तर्ज पर दिल्ली में कई समन्वित हमलों की योजना बना रहा था। उनकी हिट लिस्ट में राजधानी के कुछ सबसे प्रतिष्ठित और भीड़-भाड़ वाली जगह—लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर—के साथ-साथ भारत भर के कई शहरों के रेलवे स्टेशनों और शॉपिंग मॉल पर हमले की योजना भी शामिल थी।



रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि समूह न केवल दिल्ली, बल्कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी हाई-प्रोफाइल जगहों पर हमला करने के इरादे से लगभग 200 शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) इकट्ठा कर रहा था।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
139023

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com