जागरण संवाददाता, कानपुर। रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा निवासी 35 वर्षीय भारती गौतम ने आठ साल पहले मुस्लिम युवक रोहित से प्रेम विवाह किया था। मंगलवार रात से उनके घर के गेट पर ताला लगा था। शनिवार को घर से दुर्गंध ज्यादा आने पर मुहल्ले के लोगों ने देखा तो गेट के नीचे से खून बहता मिला। पुलिस व फोरेंसिक टीम ताला तोड़कर अंदर पहुंचे तो तखत के नीचे चादर से ढका भारती का शव मिला। शव काफी सड़ चुका था। फोरेंसिक ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस पति को तलाश कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |