कन्नड़ फिल्ममेकर यशवंत सरदेशपांडे का 60 की उम्र में निधन
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वेटरन रंगमंच कलाकार और फिल्ममेकर यशवंत सरदेशपांडे का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सरदेशपांडे ने रविवार शाम धारवाड़ में एक नाटक परफॉर्म करने के बाद सोमवार सुबह बेंगलुरु पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद उन्हें सीने में दर्द की शिकायत की और बेहोश हो गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीने में दर्द उठने के बाद हॉस्पिटल में किया एडमिट
सीने में दर्द उठने की शिकायत के बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी ट्रीटमेंट की कोशिश की लेकिन सुबह उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, \“हमें यह जानकर बहुत दुख हो रहा है कि हमारे हुबली निवासी यशवंत सरदेशपांडे का निधन हो गया। वह एक मशहूर कन्नड़ रंगमंच अभिनेता और एक बेहद लोकप्रिय नाटककार थे, जिन्होंने राज्य भर में कई नाटकों में एक्टिंग और निर्देशन किया था। उनका नाटक ऑल द बेस्ट काफी सफल रहा। उन्होंने टेलीविजन और फिल्मों में भी अभिनय किया\“।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Mahesh Manjrekar की पहली पत्नी दीपा मेहता का निधन, बेटे ने दिया इमोशनल ट्रिब्यूटsunil Gavaskar, Indian team batting, ind vs pak, asia cup 2025, asia cup bayanbaji, indian cricket team, asia cup t20, india vs pakistan
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में की थी पढ़ाई
बीजापुर जिले के बसवना बागेवाड़ी तालुक के उक्काली गांव में जन्मे सरदेशपांडे ने हेग्गोडु स्थित निनासम थिएटर इंस्टीट्यूट से थिएटर आर्ट्स में डिप्लोमा किया था। बाद में उन्होंने 1996 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से सिनेमा और ड्रामा राइटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स किया। सरदेशपांडे को कन्नड़ थिएटर में उनके योगदान के लिए व्यापक रूप से सराहना मिली।
ऑल द बेस्ट के अलावा उनके बेहतरीन कामों में राशिचक्र, ओलेव जीवन सशक्तकारा, नीनानाद्रे नानीनेना, साही री साही, ओंदाता भत्रद्दु, अंधायुगा, साहेबारू बरुत्तारे, मिस पॉइंट, दिल मांगे मोर और हिंगाद्रे डॉट कॉमेडी शामिल हैं। उन्होंने 60 से अधिक ड्रामा का निर्देशन किया, जिनमें से कई के 500 से ज्यादा प्रदर्शन हुए। उन्होंने मर्म, अमृतधारे और रामा शामा भामा जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग की।
अपने करियर के दौरान उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें 2010 में राज्योत्सव पुरस्कार, आर्यभट्ट पुरस्कार (2003), मयूर पुरस्कार (2005), राम शमा भामा के लिए बेस्ट डायलॉग के लिए सनफीस्ट-उदय पुरस्कार (2006), अभिनय भारती पुरस्कार (2008), रंगध्रुव पुरस्कार (2008), और ग्लोबलमैन इंटरनेशनल अवार्ड (2008) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Rajvir Jawanda: पहले हुआ एक्सीडेंट फिर आया कार्डियक अरेस्ट, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे पंजाबी एक्टर
 |