बड़हलगंज के मरवट गांव का मामला, आरोपित घर से फरार
संवाद सूत्र, बड़हलगंज। मरवट गांव में गुरुवार को शराबी बेटे ने पिता को चाकू मारकर घायल कर दिया। छोटे भाई और मां को गाली दी और मारने के लिए दौड़ा लिया। घायल पिता का बड़हलगंज में स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद आरोपित घर से फरार है। पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मरवट के कोमल गौंड ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बड़ा बेटा मनबढ़ किस्म का है। हर दिन शराब पीकर घर आता, उन्हें और उनकी पत्नी व छोटे बेटे जगरनाथ को गाली देता। विरोध करने पर मारता-पीटता। कोमल ने बताया कि घर के अंदर बाहरी लोगों को लेकर आता है और नशा करता है। जब उससे बाहर जाने को कहा जाता तो विवाद करने लगता।
यह भी पढ़ें- Scholarships Update: 28 नवंबर को खातों में पहुंचेगी छात्रवृत्ति, आज आवेदन का आखिरी दिन
गुरुवार को छोटा बेटा पूजा कर रहा था। इसी दौरान बड़ा बेटा शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी को गाली देने लगा। यह सुनकर छोटे बेटे ने विरोध किया तो उससे मारपीट करने लगा। दोनों का झगड़ा छुड़ाने गया तो पहले मारापीटा और फिर चाकू मार दिया। बचाव में गई पत्नी को भी घायल कर दिया। धमकी दी कि जान से मार देगा।
थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आरोपित की तालाश की जा रही है। |