बभनौली बार्डर पर धराया अमेरिकी नागरिक। फोटो जागरण  
 
  
 
जागरण संवाददाता, बेतिया। दक्षिण अमेरिका से एक माह के वीजा पर नेपाल आए आस्कर अगास्टो (55 वर्ष) बुधवार की दोपहर दो बजे के आसपास मैनाटाड़ के बभनौली गांव सटे भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी के आउट पोस्ट पर पकड़ा गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
वह एक माह की वीजा पर नेपाल घुमने के लिए आया था। वहां से किसी नेपाली नागरिक ने इसे भारत दर्शन का लालच देकर 500 डालर लेने के बाद बुधवार की सुबह मैनाटांड़ में लाकर छोड़ दिया फरार हो गया।  
 
आस्कर अगास्टो फिर नेपाल जा रहा था, इसी दौरान पकड़ा गया है। उसके साथ मैनाटांड़ के बास्था गांव का एक युवक भी धराया है। एसएसबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।   
 
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ। |   
                
                                                    
                                                                
        
 
    
                                     
 
 
 |