लगातार हो रही बारिश के कारण छपरा की सड़कों पर जलजमाव
जागरण संवाददाता, छपरा। सारण जिले में शुक्रवार की रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। रात 11:30 बजे से प्रारंभ हुई बारिश आठ घंटे से अधिक समय तक लगातार जारी रही, जिससे शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हर सड़क, गली और मोहल्ला पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है। लोग घरों के भीतर भी पानी घुसने से परेशान हैं। झमाझम बारिश से बिजली की स्थिति भी काफी दयनीय हो गई है। रात के 2:00 बजे से शहर की बिजली भी गुल है।
तेज हवाओं और बादलों की गर्जना के साथ हुई इस बारिश ने लोगों में भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। बिजली की कड़क और आसमान को चीरती गर्जना ने लोगों की नींद हराम कर दी।
कई लोगों का कहना है कि उन्होंने पिछले 30-40 सालों में इस तरह की बारिश नहीं देखी। देर रात से लेकर सुबह तक बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा था।
सड़कें तालाब में बदलीं, आवागमन ठप
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की सभी सड़कें बारिश के पानी से लबालब भर गई हैं। कई जगह तो हालात ऐसे हैं कि सड़कों पर नाव चलने जैसी स्थिति बन गई है।
मुख्य बाजार, आवासीय इलाकों और गांव की गलियों में जगह-जगह पानी जमा हो गया है। इससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। लोग मजबूरी में घुटनों तक पानी से होकर गुजरने को विवश हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थिति बेहद गंभीर है।
खेत-खलिहान से लेकर पक्की और कच्ची सड़कों तक हर जगह पानी फैल गया है। निचले इलाकों के घरों में बारिश का पानी घुस जाने से लोग सामान सुरक्षित करने और अपने बच्चों को संभालने में जुटे हैं। कई परिवार तो घर छोड़कर रिश्तेदारों और सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को मजबूर हो गए हैं।
गर्जन और बिजली की कड़क से दहशत
तेज बारिश के साथ बादलों की गर्जना और बिजली की चमक ने भय का माहौल और गहरा दिया। लोग पूरी रात जागकर हालात पर नजर बनाए रहे। कई इलाकों में अफवाह फैल गई कि बिजली गिरने की आशंका है, हालांकि प्रशासन या बिजली विभाग की ओर से ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज आवाज के साथ गड़गड़ाते बादलों और लगातार बिजली की चमक से ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो हर पल कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बच्चों और बुजुर्गों में इस दहशत का असर और गहरा दिखाई दिया।
दशकों बाद ऐसी बारिश
कई बुजुर्गों ने बताया कि इस तरह की बारिश उन्होंने दशकों बाद देखी है। सामान्यतः मानसून के दौरान मूसलाधार बारिश होती है, लेकिन इतनी लंबी अवधि तक लगातार बारिश के साथ इतनी तेज गर्जना और बिजली की कड़क शायद ही कभी देखने को मिली हो।
प्रशासन और मौसम विभाग की अपील
लगातार हो रही बारिश और जलजमाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। बिजली के पोल, पेड़ों और जलमग्न इलाकों से दूर रहें।
साथ ही, आपदा प्रबंधन दल को सतर्क रखा गया है ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित मदद दी जा सके। मौसम विभाग ने भी आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का सितम नहीं हुआ कम, 2 दिन भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट
यह भी पढ़ें- ओडिशा में भारी बारिश और भूस्खलन से तबाही, कई जिलों में IMD का रेड अलर्ट |