सांड की सींग से पेट में आई गंभीर चोट
जागरण संवाददाता, आनंदनगर। चंदनपुर में खेत में धान की फसल देखने गए बुजुर्ग किसान पर सांड ने अचानक हमला कर दिया। जिससे उनको गंभीर चोटे आई। स्वजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर सेमरहनी निवासी टोडई बुधवार की सुबह करीब छह बजे खेत में फसल देखने गए थे। उनका खेत जंगल के समीप है, जहां सांड ने उन पर अचानक हमला कर दिया। जिससे उनको गंभीर चोटें आई।
सूचना पर पहुंचे स्वजन उपचार के लिए गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गए। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद टोडई को मृत घोषित कर दिया। मृतक टोडई की तीन बेटी व एक बेटा है। परिवार की आर्थिक स्थित खराब होने के कारण बेटा प्रदीप गुजरात में रोजी रोटी कमाने गया है।
स्वजन ने पिता की मृत्यु की सूचना उसे दे दी है। सूचना पाकर वह घर के लिए निकल दिया है। बुजुर्ग किसान की मृत्यु से स्वजन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्वजन रो-रोकर बेहाल हैं।
सीएचसी अधीक्षक बनकटी डा. एमपी सोनकर ने बताया कि बुजुर्ग के पेट में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है।
यह भी पढ़ें- महराजगंज में गरजा तहसील प्रशासन का बुलडोजर, हटवाया गया अवैध कब्जा |