प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, रामपुर। स्कूल बसों से अक्सर हादसे होने के बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा अनदेखी की जा रही है। परिवहन विभाग की ओर से चलाए अभियान में पांच स्कूल बस बिना मानक पूरे किए दौड़ती मिलीं। संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह पहली जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इसके तहत परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जनपद के विभिन्न स्कूल दयावती मोदी अकेडमी स्कूल, सेंट पाल स्कूल, व्हाइट हाल पब्लिक स्कूल, सनवे स्कूल, ईस्ट वेस्ट स्कूल एवं गुरु नानक स्कूल मिलक की 120 बसों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से गुरु नानक स्कूल की दो बसों के परमिट नहीं प्राप्त कराए गए, जबकि सेंट पाल स्कूल की तीन बस स्कूल के नाम पर पंजीकृत नहीं पाई गईं।
एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संबंधित दोनों स्कूलों काे नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अलावा विद्यालय की कुछ बसों में फर्स्ट एंड बाक्स में दवाएं कम पाई गईं, जिसे स्कूल प्रबंधक द्वारा उसी समय पूर्ण कर दिया गया।
हाईवे पर रामपुर से मिलक तक माल वाहनों पर सवारी ढोते पाए गए वाहनों को भी चेक किया गया। चेकिंग के दौरान चार माल वाहन सवारी बैठाकर ले जाते पाए गए। इन वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गई है।
एआरटीओ और यात्रीकर/मालकर अधिकारी होरी लाल वर्मा ने शनिवार को धमोरा में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन किया। सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण गुप्ता, ग्राम प्रधान गौतम गुप्ता, ग्राम पंचायत सचिव गौरव कुमार मौर्य, अभिषेक भारद्वाज, मोहित शर्मा, बच्छन, शम्भु गुप्ता, अशोक मौर्य, गिरीश गुप्ता आदि मौजूद रहे। |