search

Chiranjeevi के फैन की थिएटर में हुई मौत, Mana Shankara Vara Prasad Garu को देखते वक्त आया हार्ट अटैक?

Chikheang 2 hour(s) ago views 449
  

चिरंजीवी की नई फिल्म के दौरान हुई घटना (फोटो क्रेडिट- एक्स)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी का नाम इस वक्त उनकी नई फिल्म मन शंकरा वारा प्रसाद गरू को लेकर चर्चा में बना हुआ है। 12 जनवरी यानी आज से 70 वर्षीय तेलुगु अभिनेता की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस बीच मन शंकरा वारा प्रसाद गरू की स्क्रीनिंग के दौरान एक दुखद घटना देखने को मिली है।  

चिरंजीवी का एक चाहने वाला फर्स्ट डे अपने पसंदीदा कलाकार की नई फिल्म मन शंकरा वारा प्रसाद गरू को देखने के लिए हैदाराबाद के थिएटर में पहुंचा। खबर है कि स्क्रीनिंग के दौरान अचानक से उस शख्स को हार्ट अटैक आया और उसका निधन हो गया है।  
थिएटर में चिरंजीवी के फैन की मौत

साउथ सिनेमा के सितारों को लेकर फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिलता है। वहां फिल्म कलाकारों को भगवान की तरह पूजा जाता है और प्रशंसक रिलीज के पहले ही दिन अपने फेवरेट एक्टर्स की मूवीज देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच जाते हैं। ऐसा ही कुछ चिरंजीवी की फिल्म मन शंकरा वारा प्रसाद गरू को लेकर देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें- The Raja Saab और Mana Shanakar Prasad Gaaru की टिकट प्राइस हाइक पर तेलंगाना हाईकोर्ट का साफ इनकार

  

तेलुगु स्क्राइब के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर दी गई जानकारी के आधार पर मन शंकरा वरा प्रसाद गरू की फिल्म देख रहे एक फैन की हैदराबाद के कुकटपल्ली के अर्जुन थिएटर में मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उस आदमी के शव को बाहर ले जाते हुए दिखाया गया है।


చిరంజీవి సినిమా చూస్తూ గుండెపోటుతో అభిమాని మృతి

హైదరాబాద్ – కూకట్ పల్లిలోని అర్జున్ థియేటర్లో, చిరంజీవి మన శంకర వరప్రసాద్ సినిమా చూస్తూ మృతి చెందిన అభిమాని

గుండెపోటుతో మృతిచెంది ఉంటాడని అనుమానిస్తున్న పోలీసులు pic.twitter.com/zgXIHmEB3L — Telugu Scribe (@TeluguScribe) January 12, 2026


पुलिस को शक है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। चिरंजीवी की नई फिल्म को देखते समय अचानक से हुई फैन की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। हालांकि, मामले को लेकर अभी मन शंकरा वरा प्रसाद गरू मूवी के मेकर्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।  
चिरंजीवी के रिएक्शन का इंतजार

बीते समय में देखा गया है कि साउथ सुपरस्टार सूर्या के एक फैन का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था, जिसके बाद अभिनेता उसी प्रशंसक के परिजनों से मिलने गए थे। ऐसे में अब हर किसी की नजरें चिरंजीवी के रिएक्शन पर बनी हुई हैं कि वह इस मामले को लेकर क्या रिएक्शन देते हैं।  

यह भी पढ़ें- Spirit के सेट से पहले दिन ही गायब रहे Prabhas, चिरंजीवी के साथ तृप्ति डीमरी ने की फिल्म की शुरुआत
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150851

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com