इस हफ्ते रिलीज होंगे ये थ्रिलर (फोटो क्रेडिट- जागरण)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस हफ्ते 12 से लेकर 18 जनवरी तक मनोरंजन जगत की तरफ से एक से बढ़कर एक नई फिल्म और वेब सीरीज को रिलीज किया जाना है। हर हफ्ते की तरह इस बार भी थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक एंटरटेनमेंट का धमाल देखने को मिलेगा।
इस आधार पर हम आपको उन नए थ्रिलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस वीक बड़े पर्दे सहित ओटीटी पर भी कमाल करते हुए नजर आएंगे।
मन शंकर वरा प्रसाद गरू (Mana Shankara Vara Prasad Garu)
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की बहुचर्चित फिल्म मना शंकर वरा प्रसाद गरू की थिएटर रिलीज के साथ इस हफ्ते की शुरुआत हुई है। 12 जनवरी यानी आज से चिरंजीवी मना शंकर वरा प्रसाद गरू फिल्म वर्ल्डवाइड बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। अगर आप भी चिरंजीवी के फैन हैं तो उनकी ये लेटेस्ट फिल्म सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 1 घंटे 46 मिनट की फ्लॉप सस्पेंस थ्रिलर Prime Video पर बन गई नंबर-1, ओटीटी पर आते ही निकली मस्ट वॉच
वन लास्ट एडवेंचर (One Last Adventure: The Making of Stranger Things 5)
नए साल की शुरुआत हॉलीवुड की पॉपुलर वेब सीरीज स्ट्रेंजर्स थिंग्स सीजन 5 के फिनाले एपिसोड के साथ हुई थी। अब मेकर्स की तरफ से इस सीरीज के पांचवें सीजन का मेकिंग एपिसोड वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सोमवार से ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है।
तस्करी (Taskaree: The Smuggler’s Web)
इस वीक की सबसे बड़ी ओटीटी रिलीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें अभिनेता इमरान हाशमी की वेब सीरीज तस्करी-द स्मगलर्स वेब का नाम शामिल है। इस सीरीज को 14 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है।
राहु केतु (Rahu Ketu)
फुकरे फ्रेंचाइजी के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले अभिनेता पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की अपकमिंग फिल्म राहु केतु को 16 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। कॉमेडी मूवी के तौर पर सिनेप्रेमी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हैप्पी पटेल (Happy Patel)
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के प्रोडेक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म हैप्पी पटेल भी 16 जनवरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस मूवी में वीर दास लीड रोल प्ले करते दिखेंगे, जबकि आमिर खान और उनके भांजे इमरान खान कैमियो रोल में नजर आएंगे।
कलमकवल (Kalamkaval)
साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ममूटी की एक्शन थ्रिलर फिल्म कलमकवल ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मलयालम मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर 16 जनवरी से ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
मस्ती 4 (Mastiii 4)
बीते साल नवंबर के महीने में एडल्ट कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी मस्ती की चौथी किस्त को थिएटर में रिलीज किया गया था, जो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर 16 जनवरी फ्राइडे को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें- 165 मिनट की एक्शन थ्रिलर ने OTT पर उड़ाया गर्दा, आते ही टॉप 10 में कर रही ट्रेंड