search

WhatsApp: लो-लाइट में भी होगी अच्छी वीडियो कॉलिंग, बस ऑन कर लें ये फीचर

deltin33 The day before yesterday 16:56 views 871
  

WhatsApp में कॉलिग के दौरान लो-लाइट मोड का ऐसे करें इस्तेमाल।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। WhatsApp अब सिर्फ एक मैसेजिंग एप नहीं रहा। बल्कि अब इसमें ढेरों काम होते हैं। कंपनी इस एप में रेगुलर अपडेट के नए फीचर्स एड करती रहती है। अब इसका इस्तेमाल पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों कामों के लिए किया जाता है। अगर आप WhatsApp पर फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को अक्सर वीडियो कॉल करते हैं, तो आपको एप में ऑफर किए जाने वाले लो-लाइट मोड जरूर जानना चाहिए। इस फीचर का मकसद कम रोशनी में भी वीडियो कॉल की क्वालिटी को बेहतर बनाना है, जिससे आप किसी भी सेटिंग में ज्यादा साफ तरीके से कनेक्ट हो सकें। हालांकि, काफी सारे लोगों को इस फीचर के बारे में जानकारी नहीं होती है।

अगर आप इसे ट्राई करना चाहते है। तो हम यहां आपको WhatsApp कॉल पर बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए लो-लाइट मोड का इस्तेमाल करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका यहां बताने जा रहे हैं।
WhatsApp पर लो-लाइट मोड का इस्तेमाल कैसे करें?

  • अपने फोन पर WhatsApp ओपन करें।
  • अपने किसी भी फ्रेंड या फैमिली मेंबर को वीडियो कॉल करें।
  • आपकी स्क्रीन पर, टॉप-राइट कॉर्नर में एक बल्ब का आइकन दिखेगा।
  • इसे ऑन करने के लिए बल्ब आइकन पर टैप करें। इसे बंद करने के लिए, बस \“बल्ब\“ आइकन पर फिर से टैप करें।


और अब आपके दोस्त और परिवार वाले आपको किसी भी लाइटिंग कंडीशन में बेहतर विजिबिलिटी और कम ग्रेन के साथ साफ-साफ देख पाएंगे। अभी, यह फीचर सिर्फ Android और iOS फोन पर उपलब्ध है।

  
ध्यान रखें ये बातें

चूंकि ये एक टेम्पररी सेटिंग है, इसलिए इसे हर बार कॉल के दौरान एक्टिवेट करना होगा।

लो-लाइट मोड के अलावा, WhatsApp में कुछ और दिलचस्प वीडियो कॉल फीचर्स भी हैं जैसे बैकग्राउंड रिमूवर, फिल्टर्स और टच-अप।

  • बैकग्राउंड रिमूवर: बैकग्राउंड रिमूवर फीचर का इस्तेमाल करके, आप वीडियो कॉल के दौरान अपना बैकग्राउंड बदल सकते हैं।
  • फिल्टर्स: इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ वीडियो कॉल करते समय कई फिल्टर्स में से कोई एक फिल्टर लगा सकते हैं, जिससे आपकी वीडियो कॉल ज्यादा मजेदार हो सकती हैं।
  • टच-अप: WhatsApp आपको वीडियो कॉल के दौरान बेसिक टच-अप करने की सुविधा भी देता है।


यह भी पढ़ें: अपनी प्राइवेसी की है चिंता? Grok को अपनी AI जनरेटेड इमेज बनाने से ऐसे रोकें
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460143

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com