search

दिल्ली-दून हाईवे पर सांड़ का उत्पात, रेस्तरां मालिक को जमीन पर पटका

Chikheang 1 hour(s) ago views 203
  

दिल्ली-दून हाईवे स्थित कंकरखेड़ा के एक रेस्टोरेंट मालिक के पीछे दौड़ता सांड। सौ. वीडियोग्रैब  






जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर में आवारा कुत्तों, बंदरों और पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन कुत्ते-बंदर लोगों को नोच रहे हैं, जबकि आवारा पशु भी हादसों का सबब बन रहे हैं। बावजूद इसके हालात ये हैं कि संबंधित विभाग को लोगों की परेशानी से कोई सरोकार नहीं है। दिल्ली-दून हाईवे स्थित कंकरखेड़ा में एक सांड़ ने खूब उत्पात मचाया।

रेस्तरां मालिक को टक्कर मारकर जमीन पर पटक दिया और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। काफी देर तक सांड़ उत्पात मचाता रहा, लेकिन कोई सरकारी मदद हाईवे पर नहीं पहुंची। रेस्तरां मालिक ने बताया कि उन्होंने डायल 112 पर फोन कर इसकी सूचना भी दी। लेकिन कोई नहीं पहुंचा। सांड़ का उत्पात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। बाद में सांड़ खुद ही खेतों की तरफ चला गया।

हाईवे स्थित कंकरखेड़ा में सिटी गर्ल रेस्तरां के मालिक धीरज राठी ने बताया कि सांड़ पीछे की तरफ जंगल से आया और उसने सबसे पहले बाइक और कारों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वह ग्राहकों के पीछे दौड़ने लगा। इस दौरान हाईवे और रेस्तरां पर अफरातफरी मच गई। रेस्तरां के बाहर खड़े धीरज राठी को सांड़ ने टक्कर मार दी। वह जमीन पर गिर गए। इसमें धीरज को हल्की चोट भी आई।

धीरज ने एक कार के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद सांड़ हाईवे पर दौड़ने लगा। कई गाड़ियों से टकराने से बचा। बाद में सांड़ हाईवे से उतरकर खेतों की तरफ चला गया। धीरज ने बताया कि इस दौरान उन्होंने डायल 112 पर फोन कर मदद मांगी, लेकिन काई नहीं पहुंचा। धीरज राठी को पसली में चोट लगी है और उन्होंने अपना उपचार कराया। सांड़ के उत्पात की सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है।
कब-कब हुई घटनाएं

  • दिसंबर 2025 में सरधना के राधना गांव में घर के बाहर खड़े युवक को सांड़ ने पटक दिया था। पेट में सींग घुसा दी थी।
  • दिसंबर 2025 में भोला रोड पर रात को सांड ने उत्पात मचाया था। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।
  • अक्टूबर 2025 में बराल परतापुर गांव खेत में चारा लेने गए किसान पर सांड़ ने हमला कर दिया था। उसकी मौत हो गई थी।
  • सितंबर 2024 में गंगानगर राजेंद्रपुरम में 85 वर्षीय बुजुर्ग पर सांड़ ने हमला कर दिया था। उनकी आंते बाहर आ गई थीं।

निगम और कैंट क्षेत्र में घूम रहे सांड़

शहर में भोला रोड पर रात को सांड़ का उत्पाल पिछले महीने ही सामने आया था। नगर निगम ने दूसरे दिन सांड़ को पकड़कर उसे परतापुर कान्हा उपवन में पहुंचाकर जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली। जबकि शहर के कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां साड़ों का जमावड़ा रहता है। इनमें शारदा रोड, लिसाड़ी गेट, ब्रह्मपुरी, शास्त्रीनगर, जागृति विहार, बेगमपुल और खैनगर में सांड़ अक्सर घूमते दिख जाते हैं। कैंट क्षेत्र के सदर बाजार और माल रोड पर भी इनकी मौजूदगी दुर्घटना को दावत दे रही है।


कंकरखेड़ा की घटना की जानकारी ली जाएगी। सांड़ को पकड़ने के लिए टीम भेजी जाएगी। पूर्व में भोला रोड से भी सांड़ को पकड़ा गया था। परतापुर कान्हा उपवन में 200 से अधिक सांड़ पकड़कर रखे गए हैं। जहां से भी शिकायत आती है टीम भेजकर पकड़वाते हैं। अभियान भी चलाया जा रहा है।

डा. अमर सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152456

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com