IRCTC से घर बैठे कैसे बुक करते हैं ट्रेन टिकट, नियम बदलने के बाद क्या प्रोसेस भी बदला; चेक करें
नई दिल्ली। How to book train tickets: 12 जनवरी से रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों ने नया बदलाव किया। इससे पहले दो बदलाव हो चुके थे। पहला बदलाव 29 सितंबर, दूसरा 5 जनवरी और तीसरा 12 जनवरी को लागू हुआ था। नए नियमों के तहत अगर कोई यूजर घर बैठे IRCTC के जरिए टिकट बुक करना चाहता है और उसने अपना आधार लिंक नहीं किया है तो उसे परेशानी उठानी पड़ सकती है।
दरअसल, आधार को IRCTC से जोड़ने वाले नियम को रेलवे ने तीन फेज में लागू किया। 29 दिसंबर को जब पहला फेज लागू हुआ था उसके तहत नॉन आधार लिंक्ड यूजर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर सकते थे।
नियमों में बदलाव से इन्हें होगा फायदा
IRCTC ने एक बयान में कहा, “12 जनवरी 2026 से, एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन सिर्फ आधार से वेरिफाइड यूजर्स को ही जनरल रिजर्व टिकट बुक करने की इजाजत होगी।“
इसके बाद 5 जनवरी को दूसरा फेज लागू किया गया और इस समय को बढ़ाकर सुबह 8 बजे से बढ़ाकर शाम को 4 बजे कर दिया गया और 12 जनवरी को लागू किए गए तीसरे फेज में नॉन आधार लिंक्ड यूजर एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन सुबह 8 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक टिकट नहीं बुक कर पाएंगे।
रेलवे ने क्यों किया यह बदलाव
रेलवे ने आधार बेस्ड टिकट बुकिंग सिस्टम को इस लिए लागू किया ताकि ओपनिंग डे पर ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को ऑनलाइन टिकट बुक करने का मौका मिले। क्योंकि बिना आधार के फर्जी अकाउंट्स से बहुत से लोग टिकट बुक करते थे, जिसके वजह से सही पैसेंजर्स को टिकट बुक करने में दिक्कत होती थी।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के तीनों फेज लागू हो चुके हैं। ऐसे में बहुत से यूजर्स के मन में सवाल है कि क्या इन नियमों में हुए बदलाव के बाद क्या ऑनलाइन टिकट बुकिंग में कोई बदलाव हुआ है या नहीं? तो जवाब है कि प्रोसेस पूरा उसी तरह का है। लेकिन जिन भी यूजर ने अपने अकाउंट को Aadhar Card से लिंक नहीं किया है उनको इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है।
नॉन आधार लिंक्ड IRCTC यूजर्स जब ऑनलाइन टिकट बुक करने जाएंगे तो उन्हें पहले आधार लिंक करने का विकल्प दिया जाएगा। आधार लिंक करने के बाद ही वह आगे बढ़ पाएंगे। एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में वही यूजर टिकट बुक कर पाएंगे जिनका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है।
घर बैठे IRCTC से कैसे बुक करें ऑनलाइन टिकट
बहुत से यूजर के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर घर बैठे कैसे ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। आइए इसे भी स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं।
स्टेप 1: IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और अपने यूज़रनेम और पासवर्ड से लॉग इन करें।
स्टेप 2: अपने जाने और पहुंचने वाले स्टेशन, यात्रा की तारीख और यात्रा की क्लास डालें।
स्टेप 3: उपलब्ध ट्रेन ऑप्शन देखने के लिए \“ट्रेन ढूंढें\“ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अपनी पसंद की ट्रेन और क्लास चुनें, फिर \“अभी बुक करें\“ पर क्लिक करें।
स्टेप 5: यात्री की जानकारी भरें - नाम, उम्र, और बर्थ की पसंद।
स्टेप 6: पेमेंट गेटवे पर जाएं, जहां आप UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते हैं।
स्टेप 7: पेमेंट सफल होने के बाद, आपका ई-टिकट तुरंत जेनरेट हो जाएगा।
स्टेप 8: बिना किसी परेशानी के यात्रा के अनुभव के लिए अपना टिकट डाउनलोड या प्रिंट करें।
यह भी पढ़ें- Budget: भारत का पहला बजट कब पेश हुआ और कितने का था, चेक करें पूरी डिटेल |
|