LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 151
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भी रोगियों की भीड़।
जागरण संवाददाता, देवरिया। ठंड के मौसम में सोमवार को धूप खिली तो महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भी रोगियों की भीड़ बढ़ गई। बड़ी संख्या में रोगी उपचार के लिए पहुंचे। जिसमें सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के रोगियों की संख्या सर्वाधिक रही।
मेडिसिन व हड्डी रोग विभाग में रोगियों ने कई बार हंगामा किया। सुरक्षा कर्मियों ने काफी मुश्किल से स्थिति को संभाला। तीन हजार से अधिक रोगी यहां उपचार के लिए पहुंचे।
ठंड के मौसम में मेडिसिन विभाग में रोगियों की संख्या सबसे अधिक रही। यहां ठंड लगने से सर्दी, खांसी, बुखार व दस्त के रोगी ज्यादा रहे। सर्जरी व नाक कान गला रोड में भी रोगियों को उपचार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।
नवजात शिशु एवं बाल रोग विभाग में भी बढ़े रोगी
ठंड के चलते नवजात शिशु एवं बाल रोग विभाग में भी बीमार बच्चों की संख्या अधिक रही। यहां रोगियों की लंबी लाइन लगी रही। कंधे पर बच्चों को लेकर महिलाओं को उपचार के लिए परेशान देखा गया। बारी-बारी से चिकित्सकों ने रोगियों का उपचार किया। यहां भी सर्दी, खांसी, बुखार व जुकाम के रोगियों की संख्या ज्यादे रही।
प्रिंटर खराब होने से हुई जांच रिपोर्ट मिलने में दिक्कत
मेडिकल कॉलेज की महिला विंग की पैथोलाजी में जांच रिपोर्ट नहीं मिलने से रोगी परेशान रहे। महिलाओं को जुगाड़ से प्रिंटर के जरिए जांच रिपोर्ट निकाल कर दोपहर बाद दिया गया। कर्मचारियों ने बताया कि प्रिंटर की खराबी के लिए सूचना दी गई है। बहुत जल्द प्रिंटर के बनने की उम्मीद है।
स्ट्रेचर नहीं मिलने से परेशान रहे रोगी
रोगियों को स्ट्रेचर नहीं मिलने से तीमारदार परेशान रहे। रोगियों को तीमारदारों को सहारा लेकर जाते देखा गया। इमरजेंसी से लेकर ओपीडी तक रोगियों को स्ट्रेचर व ह्वील चेयर के लिए परेशान देखा गया। हड्डी रोग विभाग में रोगियों को स्ट्रेचर के अभाव में सबसे अधिक परेशान रहे।
प्रत्येक सोमवार को मेडिकल कॉलेज में रोगियों की भीड़ बढ़ जाती है। रोगियों की भीड़ के बावजूद सभी डाक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए थे। जो भी समस्याएं सामने आ रहीं हैं, उसका समाधान किया जा रहा है।
-डाॅ. रजनी पटेल, प्रधानाचार्य |
|