search

यूपी में अब कर्फ्यू और न दंगा, अब तो यहां सब चंगा, आ रहा इन्वेस्टमेंट और बढ़ रहा है टूरिज्म

deltin33 3 hour(s) ago views 917
  

स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ



राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर दोहराया कि अब कर्फ्यू न दंगा, यूपी में सब चंगा। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा कर दी और विवेकानंद यूथ अवार्ड का दायरा बढ़ा दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विवेकानंद यूथ अवार्ड अब यह पुरस्कार केवल खेल और सामाजिक गतिविधियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तर पर विवेकानंद युवा पुरस्कार भी वितरित किए।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत 21 करोड़ रुपये की लागत से बने पांच मल्टीपर्पज हाल का लोकार्पण किया। इनमें लखनऊ में दो, हरदोई, कन्नौज व सहारनपुर में एक-एक हाल बनाया गया है। 26 करोड़ रुपये की लागत वाले तीन ग्रामीण स्टेडियम का शिलान्यास किया। यह स्टेडियम सुलतानपुर, कासगंज व फतेहपुर में बनाए जाएंगे।

बड़ी संख्या में आए युवक मंगल दल व महिला मंगल दल को संबोधित करते हुए कहा कि जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। प्रदेश के प्रत्येक गांव में चेकडैम, अमृत सरोवर, पुराने कुओं के पुनरुद्धार और अतिक्रमण से मुक्त कराई गई प्राचीन नदियों के संरक्षण में युवाओं की भागीदारी निर्णायक होगी। इसी आधार पर भविष्य में राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रत्येक परिवार अपनी सदस्य संख्या के अनुसार पौधरोपण करे। आगामी वन महोत्सव के दौरान प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें युवक व महिला मंगल दलों की भूमिका अहम होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि गांव स्तर पर खेल मैदान, विकास खंड में मिनी स्टेडियम और जिलों में बड़े स्टेडियम निर्माण के साथ युवाओं को नशामुक्ति, टीमवर्क और सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड की चयन प्रक्रिया में खेल उपलब्धियों के साथ-साथ जल संरक्षण, नदी-कुआं पुनरुद्धार और पौधारोपण जैसे कार्यों की तकनीकी व भौतिक निगरानी भी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने ‘युवा शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ मंत्र के साथ युवाओं को विकसित भारत-2047 के संकल्प से जोड़ने का आह्वान किया।

उन्होंने विवेकानंद को वैश्विक मंच पर भारत की सनातन संस्कृति का प्रतिनिधि बताते हुए नमन किया और जीजाबाई मां साहिब की जयंती पर राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति के योगदान को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि “उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत” आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक मंत्र है-लक्ष्य पर एकाग्रता, संकल्प में दृढ़ता और कर्म में निरंतरता से ही सफलता संभव है। स्वामी विवेकानंद जी ने भारत के कठोपनिषद् के मंत्र “उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत“ को अपने जीवन का मंत्र बनाया था। यानी उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवक मंगल दल और महिला मंगल दल जल संरक्षण का कार्य करें। कहीं चेक डैम बनाकर, कहीं अमृत सरोवर बनाकर, कहीं पुराने कुओं का उत्खनन और उनका पुनरुद्धार करवाकर इस काम से जुड़ें। वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर भारतीय को विकसित भारत का विजन दिया। बीते 11 वर्षों में प्रयास हुआ तो भारत दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया।

आज भारत के बगैर दुनिया का काम नहीं चलेगा। ये है हमारी नई ताकत, यही है भारत का सामर्थ्य। हमारे पास बल था, बुद्धि थी, वैभव था, लेकिन हमने कभी भी अपनी बात किसी पर जबरन नहीं थोपी। दुनिया की कोई भी पीड़ित मानवता जब भारत के अंदर आई है, तो भारत ने विपत्ति के समय उसे शरण दी है, उसका संरक्षण किया है और उसके संवर्धन में अपना योगदान दिया है।

मुख्यमंत्री ने सरकारी नौकरियों, उद्योग निवेश, ओडीओपी, स्टार्टअप, स्मार्टफोन-टैबलेट वितरण और सीएम युवा जैसी योजनाओं का उल्लेख किया। कहा कि यूपी में इलेक्ट्रानिक्स व मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में बड़ी हिस्सेदारी, बेहतर कानून-व्यवस्था और पर्यटन विस्तार से नए रोजगार बने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा ही देश की धरोहर हैं।

हमारी सरकार ने नौ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। प्रदेश में अब कोई सिफारिश नहीं चलती है। सब मेरिट पर होता, प्रदेश में अब युवाओं के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने जुलाई में वन महोस्तव में 35 करोड़ वृक्षरोपण का लक्ष्य रखा है। हमको भरोसा है कि हम यह लक्ष्य प्राप्त भी कर लेंगे। योजना के अनुसार कोई लक्ष्य तय करने पर उसको पाने में परेशानी नहीं होती है।

मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया...अब कर्फ्यू न दंगा, यूपी में सब चंगा है। निवेश भी आ रहा है और पर्यटन भी बढ़ रहा है। इससे पहले उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विवेकानंद को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने मां भारती के झंडे को कभी झुकने नहीं दिया। आज के युवाओं को उनका चरित्र पढ़ना चाहिए। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने युवा शक्ति-राष्ट्र शक्ति के मंत्र को दोहराया और युवाओं से कहा कि एक विचार को अपना लक्ष्य बना लो सफलता कदम चूमेगी। इस मौके पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डा. नीरज बोरा व ओपी श्रीवास्तव उपस्थित थे।
व्यक्तिगत श्रेणी में इन युवाओं को मिला पुरस्कार

अभिनीत कुमार मौर्य-हरदोई, महिका खन्ना-शाहजहांपुर, देवानंद राय-देवरिया, अभिषेक पांडेय-मऊ, -संजना सिंह-बरेली, प्रणव द्विवेदी-गोरखपुर, साक्षी झा-गाजियाबाद, सचिन गौरी वर्मा-गोरखपुर, अवधेश कुमार-लखनऊ व शिखा सहलोद-गाजियाबाद।
ये युवक मंगल दल सम्मानित

संतकबीर नगर-सेमरियावां ग्राम पंचायत-रिजवान मुनीर (अध्यक्ष)
बिजनौर-शहदपुरगुलाल ग्राम पंचायत-घनश्याम सिंह (अध्यक्ष)
शाहजहांपुर-चौधेरा ग्राम पंचायत-इंद्रजीत लोधी (अध्यक्ष)
युवती मंगल दल

बिजनौर-नहटौर विकास खंड-बसेड़ाखुर्द ग्राम पंचायत-ज्योति (अध्यक्ष)
फिरोजाबाद-अरांव विकास खंड-अकबरपुर सराय ग्राम पंचायत-शिवानी चंदेल (अध्यक्ष)
संतकबीर नगर-सांथा विकास खंड-पसाई ग्राम पंचायत-सुमन कुमारी (अध्यक्ष)।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460479

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com