जागरण संवाददाता, कन्नौज। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि इस बार खाते में तभी आएगी, जब फार्मर रजिस्ट्री यानी किसान आइडी बनी हुई होगी। वर्ष 2025 में जिले में सम्मान निधि पाने वाले 2.60 लाख किसानों में 1,55,500 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बन पाई हैं, जो 59.66 प्रतिशत है।
किसानों को एक यूनिक आइडी नंबर देकर उसी में उसका पूरा रिकार्ड रखने की कवायद शासन की ओर से की जा रही है। किसान रजिस्ट्री को किसान और विभाग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण साल भर में 59.66 प्रतिशत किसानों की ही आइडी बन पाई है।उप कृषि निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का कार्य अभियान के रूप में किया जा रहा है।
इसके माध्यम से किसानों को कृषि ऋण, फसली ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि अवसंरचना फंड सहित कृषि विकास से संबंधित अन्य ऋण प्राप्त करने में सुविधा होगी। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सम्मिलित होने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद के लिए आनलाइन पंजीकरण भी संभव हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री से पीएम किसान योजना के संतृप्तिकरण में सहायता मिलेगी और किसान क्रेडिट कार्ड, फसल ऋण एवं अन्य कृषि ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया सरल होगी। इसके अतिरिक्त फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने में सुगमता होगी। आपदा प्रबंधन के अंतर्गत किसानों को क्षतिपूर्ति प्रदान करने के लिए उनके चिह्नांकन में भी सुविधा होगी।
आधार व खतौनी में नाम अलग होने से नहीं हो पा रहे फार्मर रजिस्ट्री के आवेदन
आधार व खतौनी में दर्ज नाम में भिन्नता होने से प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लिए फार्मर रजिस्ट्री के आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। किसानों के आवेदन साइट पर अपलोड नहीं हो रहे। किसान फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए कैफे पहुंच रहे हैं। किसानों के आधार कार्ड व खतौनी में नाम अलग होने के कारण आवेदन पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं। किसान रघुवीर, रामपाल और सर्वेश ने बताया कि खतौनी और आधार में नाम मिसमैच है। इस वजह से उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। कई बार जन सेवा केंद्र-कामन सर्विस सेंटर पर चक्कर लगा चुके हैं। अभी तक उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें- बांदा में तेज रफ्तार बनी काल, कार से टक्कर बचाने को बाइक पेड़ से भिड़ी, तीन युवकों की मौत
यह भी पढ़ें- कानपुर में किसान की पीटकर हत्या, बचाने आई पत्नी को भी मारा चापड़, घायल
यह भी पढ़ें- UP Jail Break: फिल्मी अंदाज़ में यूपी का बड़ा जेल कांड, डांस करती पुलिस और फरार कैदी! ये सब कैसे हुआ? पढ़ें पूरा घटनाक्रम |
|