एलन मस्क ने भारतीय वैज्ञानिक के नाम पर अपने बेटे का नाम रखा शेखर (फोटो- एक्स)
वाशिंगटन। एलन मस्क के छोटे बेटे की एक नई तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। इससे एक बार फिर उनका भारतीय जुड़ाव चर्चा में है। उन्होंने अपने छोटे बेटे का नाम प्रसिद्ध भारतीय भौतिक विज्ञानी सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा गया है और उनकी पत्नी शिवोन जिलिस भी भारतीय मूल की हैं।
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। दरअसल टेस्ला के एक हैंडल से एलन मस्क की उनके दो बच्चों के साथ तस्वीर शेयर की गई थी। इसी तस्वीर के जवाब में एलन मस्क ने एक पोस्ट किया।
एलन मस्क ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “मैं अपने बेटे स्ट्राइडर शेखर (जिसका नाम अरागार्न और महान भारतीय वैज्ञानिक चंद्रशेखर के नाम पर रखा गया है) और बेटी कामेट एज्योर, जिसका नाम एल्डन रिंग के मोस्ट पावरफुल स्पेल के नाम पर रखा गया है।
इससे पहले भी एक शो में एलन मस्क कह चुके हैं कि मेरी पार्टनर शिवोन आधी भारतीय हैं और इसीलिए मेरे और उनके एक बेटे का मिडिल नेम मशहूर वैज्ञानिक चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा गया है।
अमेरिका में भारतीय प्रोफेशनल्स की एलन मस्क ने तारीफ भी की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय प्रतिभा ने अमेरिका को काफी फायदा पहुंचाया।
एलन मस्क की पार्टनर शिवोन कनाडा में पली बढ़ी हैं और भारत में ही उनका पैतृक घर है। शिवोन टेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में एक्सपर्ट हैं। 2017 से वह न्यूरालिंक के लिए काम कर रही हैं और वर्तमान में वह कंपनी की ऑपरेशंस और स्पेशल प्रोजेक्ट की डायरेक्टर भी हैं। |
|