जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। देशभर में दूषित पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। बावजूद इसके शहर में जिम्मेदारों की कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही है। ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या कई दिनों से चली आ रही है। कौशांबी एंजिल मॉल के सामने ए ब्लाक व आसपास के इलाकों में भी दूषित जल की आपूर्ति से लोग परेशान हैं।
लोगों ने बताया कि नगर निगम से शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। दूषित पानी की आपूर्ति को लेकर लोगों में नाराजगी है। स्थानीय निवासी सोमेंद्र ने कहा कि पिछले कई दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। स्थानीय निवासी आरके गुप्ता ने बताया कि पिछले कई दिनों से सुबह और शाम दूषित पानी की सप्लाई हो रही है।
चार जनवरी को इसकी शिकायत नगर निगम में की गई लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। जांच के लिए टीम भेजे जाने का आश्वासन दिया गया लेकिन अभी तक कोई भी जांच के लिए कोई टीम नहीं पहुंची। हर दिन दूषित पाने के कारण आधे घंटे तक मोटर चला कर छोड़ना पड़ता है, पानी का रंग साफ होने पर जरूरत के लिए पानी भर पाते हैं।
इस समस्या को देखते हुए बृहस्पतिवार को वार्ड संख्या 72 कौशांबी की पार्षद कुसुम गोयल ने भी नगर आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की। पत्र में बताया गया है कि पिछले कई दिनों से कौशांबी कालोनी के ए ब्लाक और आसपास के इलाकों में नलों से दूषित पानी आ रहा है। स्थानीय लोगों ने चार जनवरी को इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन इसके बावजूद अब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका है।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि गंदे पानी की वजह से क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ गया है और लोग पीने के पानी को लेकर बेहद परेशान हैं। पार्षद कुसुम गोयल ने नगर आयुक्त से मांग की है कि मामले की तत्काल जांच कराकर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। |
|