सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने दो सरकारी कर्मचारी राजस्व विभाग, कश्मीरी गेट में तैनात सब-रजिस्ट्रार, रीडर और उनके दो बिचौलिये को एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
सात जनवरी को सीबीआई ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायत में आरोप लगया गया था कि आरोपित सरकारी कर्मचारियों ने दो बिचौलिया के साथ मिलकर उनसे सेल डीड देने के बदले 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। आरोपितों ने उन्हें धमकी दी कि अगर मांगी गई रकम नहीं दी गई, तो
क्लाइंट के दस्तावेजों व सेल डीड पर लाल मुहर लगाकर आपत्ति लगाई जाएगी और दस्तावेज को नगर निगम को भेज दिया जाएगा। मुकदमा दर्ज करने के बाद बीसीआई ने सात जनवरी को पहले दोनों बिचौलिये को पकड़ लिया। उससे पूछताछ के सब-रजिस्ट्रार व रीडर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम पंकज कुमार यादव, सब-रजिस्ट्रार, राजस्व विभाग, कश्मीरी गेट, रविंदर डाबास, रीडर, सब-रजिस्ट्रार कार्यालय, कश्मीरी गेट व बिचौलिया आशीष उर्फ नितिन व सुनील है। चारों को रिमांड पर लेकर सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है। |