लुधियाना के हैबोवाल इलाके में हुई मुठभेड़।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियाना के हैबोवाल इलाके में कमिश्नरेट पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के सदस्यों के साथ जोरदार मुठभेड़ की। इसमें गैंग के दो सदस्य गोली लगने से घायल हो गए। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई, पुलिस ने 2 अवैध हथियार बरामद किए।
कमिश्नरेट पुलिस को रोहित गोदारा गैंग के सदस्यों की टोह मिली थी, जो हैबोवाल क्षेत्र में छिपे हुए थे।
पुलिस ने घेराबंदी की तो गैंगस्टरों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों गैंग सदस्यों को गोली मारकर घायल किया। कई राउंड गोली चलने से इलाके में तनाव फैल गया। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 2 अवैध पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए। घायल गैंग सदस्यों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- कौमी इंसाफ मोर्चा प्रदर्शन में किसानों ने कई जिलों में टोल फ्री करवाया, अबोहर में कई किसान हिरासत में
विदेश से चल रहा है गैंग
रोहित गोदारा गैंग के ये सदस्य कई आपराधिक घटनाओं में वांटेड बताए जा रहे हैं। यह मुठभेड़ पंजाब पुलिस की गैंगस्टरों के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है। रोहित गोदारा गैंग विदेश से संचालित होता है और हत्या, फिरौती जैसे अपराधों में लिप्त रहता है। पुलिस आगे की पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद कर रही है।
यह भी पढ़ें- पंजाब के फगवाड़ा में मिठाई विक्रेता की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
कई मामलों में थे वांटेड
कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि रोहित गोडारा गैंग पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में सक्रिय है और रंगदारी, फायरिंग तथा सुपारी किलिंग जैसी वारदातों में शामिल रहता है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही बड़े खुलासे की संभावना है। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि शहर में गैंगवार या आपराधिक गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के मुकदमे की मूल आडियो–वीडियो पंजाब को देने की मांग की |
|