नोज सरकार स्टेडियम में निर्माणाधीन सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। जिले के मनोज सरकार स्टेडियम में निर्माणाधीन सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। लंबे समय से आधुनिक खेल सुविधाओं की प्रतीक्षा कर रहे खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है।
फिलहाल ट्रैक पर प्यूलेयरिंग (ऊपरी परत बिछाने) का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसे अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ट्रैक की फाइनल मार्किंग का कार्य किया जाएगा, जिसके साथ ही ट्रैक पूरी तरह उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की के अनुसार सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया जा रहा है, ताकि यहां जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकें। ट्रैक के बेस लेयर से लेकर टॉप लेयर तक सभी कार्य तकनीकी मानकों के अनुसार किए जा रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा रहा है और हर चरण पर तकनीकी जांच की जा रही है। वर्तमान में चल रहे प्यूलेयरिंग कार्य के दौरान विशेष ध्यान समतलता और ग्रिप पर दिया जा रहा है, जिससे खिलाड़ियों को दौड़ के दौरान बेहतर पकड़ और संतुलन मिल सके।
प्यूलेयरिंग पूर्ण होने के बाद ट्रैक पर लेन मार्किंग, स्टार्ट और फिनिश लाइन, तथा विभिन्न दूरी की दौड़ के लिए निर्धारित चिन्ह बनाए जाएंगे। यह प्रक्रिया पूरी होते ही ट्रैक को ट्रायल रन के लिए खोला जाएगा। एथलेटिक्स के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों में इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
उनका कहना है कि अब तक उन्हें कच्चे या असमान मैदान पर अभ्यास करना पड़ता था, जिससे चोट लगने की आशंका बनी रहती थी। सिंथेटिक ट्रैक के बन जाने से न केवल अभ्यास की गुणवत्ता बेहतर होगी, बल्कि जिले से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का भी बेहतर अवसर मिलेगा। |
|