search

तख्त श्री हरिमंदिर के आसपास फैला नशे का जाल, संगत और स्थानीय लोग बन रहे लूट के शिकार

cy520520 5 hour(s) ago views 603
  

आसपास की गलियों में चल रहा नशे का कारोबार



अनिल कुमार,पटना सिटी(पटना)। तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब के आसपास की गलियों बारा गली, हरिमंदिर गली, दरीबाबाज बहादुर की गली, लंगूर गली, पुआ गली, कालीस्थान में नशे का कारोबार तेजी से फैला है। देश-विदेश से आनेवाले संगतों को नशेड़ी शिकार बना रहे हैं। इसकी जद में विद्यायल के बच्चे तथा अनपढ़ किशोर तक हैं। उनतक स्मैक व ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ पहुंचाए जा रहे हैं। इसकी लत लग जाने के बाद ग्राहक स्थायी हो जाता है। अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशे की आपूर्ति करनेवाले गिरोह के सदस्य गली-मोहल्लों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के फैले हुए हैं।

पुलिस के आकड़ों को भी देखे तो अनुमंडल के सुलतानगंज, आलमगंज, अगमकुआं, बहादुरपुर, खाजेकलां, मेहंदीगंज, बाईपास, चौक, मालसलामी, दीदारगंज थाना क्षेत्रों में ड्रग्स बेचने के कई मामले उजागर हुए हैं। ड्रग्स तस्करी से पहुंचाया जाता है और फिर गिरोह के सदस्यों के माध्यम से छोटे-छोटे स्तरों पर इसकी आपूर्ति की जाती है। स्मैक जैसे नशीले पदार्थ मणिपुर से भी लाए जाते हैं।
प्रकाशपर्व में शामिल होने आई पंजाब की महिला के साथ नशेड़ियों ने की थी लूटपाट

359 वें प्रकाशपर्व में शामिल होने आई पंजाब की उत्तमप्रीत कौर के बांह व पीठ में चाकू घोपकर तथा चाची सरबजीत कौर को गुरुद्वारा से 50 मीटर की दूरी पर दरीबाबाज बहादुर गली में पटक पिटाई कर चार नशेड़ियों ने आठ हजार रुपये, मोबाइल व पर्स छीनकर फरार हो गए।

बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत व डीजीपी विनय कुमार द्वारा घटनास्थल निरीक्षण के बाद पुलिस छापेमारी कर चार नाबालिगों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया।

प्रकाशपर्व में लूटपाट की निंदा चहुंओर हुई। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने भी गिरफ्तारी के बाद माना कि नशेड़ियों की करतूत है और नशेड़ियों को सुधार के लिए अभिभावकों से भी अनुरोध किया।

इससे पहले वर्ष 2025 के 13 जून की शाम बाललीला गुरुद्वारा से हरिमंदिर गली होते तख्त श्री हरिमंदिर दर्शन करने जा रहे पंजाब के फिरोजपुर निवासी सरदार गुरिंदर सिंह को हरिमंदिर गली में नशेड़ी ई रिक्शा चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर राड से हमला घायल कर दिया था।

बचाने आने पत्नी सर्वजीत कौर व बच्ची शीखी पर भी हमला कर घायल किया। वर्ष 2024 के 22 जुलाई की सुबह छह बजे पंजाब के होशियारपुर की संगत 66 वर्षीया महेंद्र कौर व 75 वर्षीया तरसेम कौर को तीन नशेड़ी नाबालिगों ने हरिमंदिर गली में धक्का देकर पर्स व महंगे मोबाइल छीन लिया। महिलाओं के अनुसार पर्स में 15 हजार रुपये व अन्य कागजात थे।
तख्त साहिब के सामने अशोक राजपथ पर अफीम व डोडा बेचते हुए थे तीन गिरफ्तार

चौक थाना पुलिस ने वर्ष 2023 के तीन जुलाई को तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब के सामने अशोक राजपथ पर कड़ा व रूमाल बेचने की आड़ में अफीम व डोडा बेचते दो दुकानदार विशाल कुमार, प्रदीप कुमार व महिला किरण देवी को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारों के पास से पुलिस ने 45.5 ग्राम अफीम व 975 ग्राम डोडा जब्त किया था। महिला ने बताया था कि वह पंकज से नशा का सामान खरीदकर लाती है।

पुलिस आजतक तस्कर पंकज को नहीं गिरफ्तार कर सकी। मामले में पकड़े गए प्रदीप कुमार की गिरफ्तारी के सात माह बाद बेउर जेल में तबीयत खराब होने के कारण पीएमसीएच में मौत हो गई।
815.82 ग्राम के स्मैक के साथ तस्कर हुआ था गिरफ्तार

आलमगंज थाना पुलिस ने 30 अप्रैल 2024 को गुलजारबाग गुमटी के पास से स्मैक के नौ पैकेट के साथ तस्कर राहुल कुमार को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने इसके कमरे से छियासी हजार आठ सौ रुपये व मोबाइल भी जब्त किया। गिरफ्तार तस्कर राहुल ने बताया था कि वह मणिपुर से स्मैक की खेप लाकर पटना सिटी अनुमंडल के समस्त थाना क्षेत्रों के अलावा पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग व राजधानी के विभिन्न मोहल्लों में बेचता था।

उसने अपना नेटवर्क बना रखा था। स्मैक की छोटी पुड़िया बना कर उसके माध्यम से जगह-जगह भेजता था। पुलिस मणिपुर से स्मैक की आपूर्ति करनेवाले गिरोह का आजतक पता नहीं लगा सकी।


पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा कारोबारियों को पकड़ रही है। दिसंबर माह में अधिक संख्या में नशेड़ी व पियक्कड़ पकड़े गए। अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का सघन अभियान जारी है। विभिन्न थानों में नशीले पदार्थ पकड़े जा रहे हैं।
डा. गौरव कुमार, डीएसपी-2, पटना सिटी

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146729

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com