जागरण संवाददाता,पडरौना। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बूथों पर चल रहे मतदाता सूची दुरुस्त करने के कार्यक्रम के दौरान डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जायजा लिया तो बीएलओ व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
रविवार को जिले के लगभग 2633 बूथाें पर चल रहे ड्राफ्ट मतदाता सूची पढ़ कर सुनाए जाने व नाम जोड़ने के कार्यक्रम के दौरान डीएम ने रविवार को कुशीनगर विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थल बालबाड़ी जूनियर हाईस्कूल, कसया के बूथ संख्या 32, 33, 34, 35, 36, 40, 41, 42, 43 व 44 और सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भिसवा सरकारी स्थित बूथ संख्या 280 व 281 का निरीक्षण करते बूथ लेवल अधिकारी को निर्देश दिए।
डीएम ने मौजूद लोग और बूथ लेवल एजेंटों से बातकर मतदाता सूची में नामों की त्रुटि, वर्तनी संबंधी अशुद्धियों, फोटो की अस्पष्टता, पता अथवा आयु से संबंधित जानकारी ली।कहा कि मतदाताओं को नाम, विवरण एवं अन्य प्रविष्टियों की जांच करने का मौका दिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद अधिकारियों एवं कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होने वाली सभी दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण पूर्णतः पारदर्शी, समयबद्ध एवं विधि सम्मत ढंग से करें। कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और मतदाता सूची शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना है। इस दौरान एडीएम वैभव मिश्रा, सदर तहसीलदार अभिषेक मिश्र आदि मौजूद रहे।
बूथों का निरीक्षण कर एसडीएम ने बीएलओ से ली जानकारी
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाई जा रही एसआइआर प्रक्रिया के क्रम में एसडीएम रामवीर सिंह ने बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची के पठन-पाठन, नाम जोड़ने-घटाने की प्रक्रिया और त्रुटि सुधार से जुड़ी जानकारी ली। निर्देशित किया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की जाए। इसमें किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
छितौनी कस्बा के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 73, 74, 75 एवं 76 पर चल रहे मतदाता सूची के पठन-पाठन, नाम जोड़ने-घटाने की प्रक्रिया की जानकारी लेने के बाद एसडीएम ने बीएलओ से कहा कि पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए। उन्होंने दरगौली, रामनगर, रामपुर जंगल, मलहिया समेत अन्य बूथों का जायजा लेकर एसआइआर की प्रगति जानी। |