पुष्प गंगा को बल्ली लगाकर पार करने में सफल हुई वन विभाग की टीम. Jagran
संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के फूलों की घाटी रेंज के जंगलों में लगी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि रविवार को वन विभाग की टीम भ्यूंडार की पुष्प गंगा को बल्ली लगाकर किसी तरह पार करने में सफल रही, लेकिन ऊंची चट्टानों में आग लगने के कारण इसे बुझाने का काम वन कर्मियों के लिए मुश्किल भरा है।
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के फूलों की घाटी रेंज के बफर जोन में तीन दिनों से आग लगी है जो निरंतर फैल रही है। आग बुझाने के लिए भेजी गई वन कर्मियों की टीम भ्यूंडार की पुष्प गंगा में पुल न होने के कारण अटकी हुई थी। हालांकि रविवार को लकड़ियों की बल्ली लगाकर वन कर्मी किसी तरह नदी पार कर जंगल की ओर रवाना हुए हैं। जंगल में लगी आग लगातार फैल रही है। दूसरी ओर ज्योतिर्मठ के चांई थेंग के जंगलों में भी लगी आग लगातार फैल रही है।
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु ने कहा कि आग बुझाने के लिए दोनों जगह वन कर्मियों की टीम भेजी गई है। आग चट्टानी हिस्सों में फैली है। जिला मुख्यालय से लगे केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में मंडल, चोपता के जंगलों में रविवार को आग लगी है, जबकि सिरोली व ग्वाड़ के जंगलों में लगी आग पर वन विभाग ने काबू पा लिया है।
मंडल के चोपता के जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए एसडीओ मोहन सिंह के नेतृत्व में वन कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। निचले क्षेत्र में लगी आग पर काबू पा लिया गया है जबकि चट्टानी भाग पर लगी आग को बुझाने में वन कर्मी जुटे हुए हैं। आग बुझाने में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी भरत सिंह नेगी, वन दरोगा पृथ्वी नेगी, वनबीट अधिकारी चंद्रमोहन रावत सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : फूलों की घाटी और नंदा देवी नेशनल पार्क के जंगलों में भीषण आग, खतरे में कई दुर्लभ जानवर |
|