LHC0088 • Yesterday 19:57 • views 271
विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं
पीटीआई, केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने माना कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से थोड़ी जल्दी संन्यास लिया, लेकिन इस भारतीय स्टार बल्लेबाज में इतनी भूख और जुनून है कि वह 2027 के वनडे विश्व कप तक खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए रखेंगे।
डोनाल्ड ने आईपीएल के 2014-15 सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का गेंदबाजी कोच रहते हुए कोहली के साथ काम किया है। डोनाल्ड ने कोहली की वर्क इथिक्स (फिटनेस और खेल के लिए कड़ा अभ्यास) पर जोर देते हुए कहा कि आप जानते हैं कि मैंने फिटनेस और खेल को लेकर जज्बे के मामले में किसी खिलाड़ी में विराट जीतनी भूख नहीं देखी। मेरे मन में उनके लिए बेहद सम्मान है। मैं अक्सर ड्रेसिंग रूम में इस बारे में बात करता हूं कि वह खुद को फिट रखने के मामले में चैंपियन है। कोई भी उनके जितना मेहनत नहीं करता। वह किसी मशीन की तरह है।
टेस्ट में महसूस होती है कमी
डोनाल्ड ने कहा कि मुझे वास्तव में टेस्ट मैचों में कोहली की कमी महसूस होती है। मुझे लगता है उन्होंने थोड़ा जल्दी संन्यास लिया, लेकिन मुझे कोई संदेह नहीं कि हम उन्हें सीमित ओवर प्रारूप के क्रिकेट और विश्व कप में खेलते हुए देखेंगे। डोनाल्ड ने यह भी कहा कि आगामी टी-20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका ने एक संतुलित और मजबूत टीम चुनी है। भारत में यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने वाला है। दक्षिण अफ्रीका ने एक बहुत मजबूत टीम चुनी है। उन्होंने कहा कि हमेशा सवाल उठते रहते हैं कि कौन नहीं गया और कौन जाना चाहिए था। मुझे लगता है कि भारत में दुनिया के सबसे अच्छे टी-20 विकेट हैं। किसी भी गेंदबाज के लिए वहां खेलना बेहद कठिन है।
मैंने आइपीएल में भी देखा है कि पावर प्ले में 124 रन बनना कितना चुनौतीपूर्ण होता है। यह बल्लेबाजी की कला का ही कमाल है।
सोच-समझकर करें गेंदबाजी
डोनाल्ड ने कहा कि अगर आप सोच समझकर गेंदबाजी करें तो मैच में आपका पलड़ा भारी रहेगा। मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका फाइनल तक पहुंचेगी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की एसए-20 लीग की पिछली चार सत्रों में हुई प्रगति की भी सराहना की और विश्वास जताया कि भविष्य में यह लीग और विकसित होगी। उन्होंने कहा कि हम इसके लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे। मुझे पिछले साल डरबन सुपर जायंट्स के साथ जुड़ने का मौका मिला था। उनके ड्रेसिंग रूम का माहौल आईपीएल जैसा महसूस होता है। यह टूर्नामेंट अभी आइपीएल जितना बड़ा नहीं है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की ²ष्टिकोण से यह सर्वश्रेष्ठ है।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: रोहित शर्मा को परेशान कर गया \“नया दुश्मन\“, वडोदरा में कमाल करने से रोका
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा कारनामा, Kumar Sangakkara का रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास |
|