LHC0088 • Yesterday 19:26 • views 886
बिहार से दिल्ली व राजस्थान गांजा ले जा रहे दो तस्करों को जीआरपी ने दबोचा।
संवाद सूत्र, गोंडा। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) बिहार से दिल्ली व राजस्थान में गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अंतर राज्यीय तस्करों के पास से दस किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत दो लाख 16 हजार रुपये बताई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार को स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। प्लेटफार्म नंबर चार पर संदिग्ध अवस्था में खड़े दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया।
तलाशी के दौरान उसके दो ट्रॉली बैग से 10.818 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। आरोपितों ने अपना नाम श्रवण कुमार ग्राम कोनी थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर व रवि कुमार निवासी वार्ड नंबर एक पिपरपाती थाना मैनाटार जिला पश्चिमी चंपारण (बिहार) बताया है।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह बिहार के जनपद नरकटियागंज से सस्ते दाम में गांजा खरीद कर दिल्ली व राजस्थान में जाकर महंगे दाम में बेचने का कार्य करते हैं। |
|