हादसे की सूचना पर मायूस स्वजन। जागरण
संवाद सहयोगी, कुशेश्वरस्थान (दरभंगा)। दिल्ली से दरभंगा जा रही डबल डेकर प्राइवेट बस शनिवार की रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस दर्दनाक हादसे में कुशेश्वरस्थान प्रखंड की औराही पंचायत अंतर्गत मिसी गांव निवासी रंजन देवी (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पति भीखन सदा (38) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज सैफई मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, भीखन सदा अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ दिल्ली में मजदूरी करता था। शनिवार को वह परिवार के साथ दिल्ली से दरभंगा आने वाली यूपी 63 एटी-3384 नंबर की बस में सवार होकर अपने गांव लौट रहा था।
बताया जाता है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करहल थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 82.700 के पास बस के आगे का टायर अचानक फट गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में रंजन देवी की मौत हो गई। जबकि उनके पति भीखन सदा गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके चारों बच्चों को मामूली चोटें आई और वे बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना जैसे ही मिसी गांव पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मातम पसर गया। उसके परिवार में तीन बेटियां और दो बेटा है। घर में ससुर उपेन्द्र सदा, दिव्यांग देवर, देवरानी सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया है।
निर्माण कार्य के दौरान छत से गिरकर मजदूर की मौत
बिरौल । गौड़ाबौराम प्रखंड कसरौड़ करकौली पंचायत के बगरहट्टा गांव में रविवार की सुबह करीब 11 बजे निर्माण कार्य के दौरान गिरने से मजदूर हन्नान अंसारी (40) की मौत हो गई।
हादसा उस समय हुआ जब वह सिर पर ईंट रखकर दूसरी मंजिल की छत पर चढ़ रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हन्नान अंसारी गांव के लखन यादव के पुत्र सिकंदर यादव के घर निर्माण कार्य कर रहा था।
गिरने के तुरंत बाद स्वजन और ग्रामीणों की सहायता से बिरौल स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पत्नी सबीला खातून ने बताया कि हन्नान मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके दो बेटे और एक बेटी है।
हन्नान पिछले तीन वर्षों से बीमार चल रहे थे और दरभंगा के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज जारी था। घटना की जानकारी मिलते ही घनश्यामपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पत्नी ने पोस्टमार्टम कराए जाने से मना कर दिया और इस संबंध में पुलिस को लिखित आवेदन सौंपा। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पंचायत के मुखिया बिजली पासवान ने भी घटना की पुष्टि की है। |
|