search

जौनपुर में तालाबों से धड़ल्ले हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, ग्राम प्रधान को सख्त निर्देश

Chikheang 6 hour(s) ago views 467
  

तालाबों से धड़ल्ले हो रहा मिट्टी का अवैध खनन।



जागरण संवाददाता, पवारा (जौनपुर)। सरकार ने बिना अनुमति बालू व मिट्टी के खनन पर रोक लगा रखी है। जिला प्रशासन भी अवैध खनन पर सख्ती से रोक लगाने का दावा करता है। बावजूद इसके मछलीशहर तहसील के विभिन्न गांवों में धड़ल्ले से तालाबों, भीटा व अन्य सार्वजनिक स्थानों से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है।

ताजा मामला ग्राम सभा मड़वा दोदक का है। जहां दिन-रात बैकहोलोडर तालाब का सीना चीर रहे हैं। कई ट्रैक्टर ट्रॉलियां मिट्टी ढोने में लगी हैं।

रविवार की सुबह फिर मड़वा दोदक में बैकहोलोडर लगाकर तालाब से मिट्टी की खोदाई शुरू कर दी गई। एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर मिट्टी ले जाने लगे। गांव निवासी अधिवक्ता यमुना प्रसाद बिंद कहते हैं प्रशासन इसे रोकने की बजाय अवैध खनन को वैध दर्शाने के सभी हथकंडे अपनाए हुए है।

प्रशासन से बिना अनुमति लिए मिट्टी की खोदाई ग्राम प्रधान करा रहे हैं। ग्राम प्रधान मिट्टी से गांव का रास्ता बनवाने के साथ ही बेचकर ऊपरी कमाई भी कर रहे हैं। क्षेत्रीय लेखपाल राजपति सरोज व नायब तहसीलदार संतोष कुमार सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

इस बारे में नायब तहसीलदार संतोष कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान तालाब से मिट्टी की खोदाई सड़क निर्माण के लिए करा रहे थे।

सूचना पर खोदाई रोकवा दी गई है। प्रधान को निर्देश दिया गया कि संबंधित सक्षम अधिकारी से आदेश लेकर ही सड़क निर्माण के लिए मिट्टी की खोदाई कराएं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com