वैशाली सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनें 2 से 10 घंटे देरी से पहुंची
जागरण संवाददाता, सिवान। ठंड की वजह से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। इस कारण ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंच रही हैं। ट्रेनों की देरी से चलने के कारण यात्रा शुरू करने और समाप्त करने वाले यात्रियों को जंक्शन पर ठंड में घंटों ठिठुरना पड़ रहा है। रविवार को आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां घंटों विलंब से जंक्शन पहुंची। वैशाली सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनें दो से दस घंटे लेट चली। वहीं जंक्शन होकर गुजरने वाली करीब छह ट्रेनें निरस्त रही।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 02563 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन हमसफर स्पेशल सात घंटे 44 मिनट, 15566 वैशाली एक्सप्रेस दो घंटे 33 मिनट, 02564 नई दिल्ली-बरौनी क्लोन हमसफर स्पेशल पांच घंटे बीस मिनट, 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक घंटे, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन हमसफर स्पेशल दो घंटे 44 मिनट लेट से पहुंची।
ये ट्रेनें रही लेट
इसके अलावा 14691 मोर ध्वज एक्सप्रेस चार घंटे 34 मिनट, 13020 बाघ एक्सप्रेस एक घंटे, 13019 बाघ एक्सप्रेस एक घंटे 51 मिनट,15027 मौर्य एक्सप्रेस तीन घंटे 37 मिनट, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन हमसफर स्पेशल छह घंटे 50 मिनट, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस एक घंटे 45 मिनट, 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे 18 मिनट के लेट से सिवान जंक्शन पहुंची। इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी विलंब से चलीं। जिसे यात्रियों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ा।
समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर ट्रेन निरस्त
वहीं 14617 जन सेवा एक्सप्रेस (अनारक्षित), 55055 छपरा-गोरखपुर पैसेंजर, 05101 झूसी-छपरा-सिवान-थावे-झूसी रिंग रेल, 15909 अवध असम एक्सप्रेस,55042 गोरखपुर-सिवान पैसेंजर व 55121 समस्तीपुर-सिवान पैसेंजर के निरस्त रहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इससे ठंड में यात्रियों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ा। यात्री बार-बार अपनी-अपनी ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए पूछताछ काउंटर जा रहे थे और अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी ले रहे थे। |