LHC0088 • 7 hour(s) ago • views 305
बरला के गांव नौशा में आरोपित जुबैर का मकान । जागरण
संवाद सूत्र जागरण, बरला। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के शिक्षक राव दानिश हिलाल की हत्या के आरोपित जुबैर व उसके दोनों शूटर भाई पुलिस की पकड़ से दूर हैं। हत्यारोपितों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने उनके घर की कुर्की की कार्रवाई भी तेज कर दी है। गुरुवार को 82 का नोटिस चस्पा कर दिया।
पुलिस के जाने के कुछ समय बाद ही नोटिस को किसी ने हटा दिया। अंतिम नोटिस के बाद कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। डीआइजी व एसएसपी स्तर से तीनों पर 50-50 हजार का इनाम पहले ही घोषित किया जा चुका है। इसे एक लाख करने की तैयारी चल रही है।
24 दिसंबर को कैनेडी हाल के सामने हुई थी गोली मारकर हत्या
एएमयू शिक्षक राव दानिश हिलाल की 24 दिसंबर को यूनिवर्सिटी के कैनेडी हाल के सामने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने अमीर निशा निवासी सलमान कुर्ते वाले को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया था। पुलिस को हत्या को बरला के नौशा निवासी जुबैर के शूटर भाई यासिर और फहद ने अंजाम दिया था। जुबैर क्वार्सी क्षेत्र में हुई शाहजेब हत्या कांड में जेल गया था। उसे शक था इसके लिए पुलिस से मुखबिरी राव दानिश हिलाल ने की थी। इसके बाद से तीनों भाई फरार हैं।
मुनीर के करीबी जुबैर ने मुखबिरी के शक में कराया था हमला
दो दिन पहले सिविल लाइन पुलिस जुबैर के गांव पहुंची। पिता रफत के अलावा अन्य स्वजन से पूछताछ की। कमरों की भी तलाशी ली। जुबैर के खिलाफ 2021 में बरला थाने में हिस्ट्रीशीट खुली थी। सिविल लाइन पुलिस व बरला पुलिस ने गांव नौशा में शूटरों के घर पर न्यायालय के आदेश पर 82 की कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। आरोपितों के पिता रफत से भी पूछताछ की। शूटरों की ननिहाल एटा में भी पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वहां काेई नहीं मिला।
बरला इंस्पेक्टर सुशील कुमार के अनुसार सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार को नोटिस चस्पा की कार्रवाई की थी।
यह भी पढ़ें- यात्रियों को मिलेगी नई ई-बसों की सौगात, अलीगढ़ में सुधरेगी परिवहन व्यवस्था
यह भी पढ़ें- लूडो में जीते रुपये न देने पर हुई थी अबनू की हत्या, 68 दिन बाद अलीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपित
यह भी पढ़ें- मैं लुटेरी दुल्हन नहीं हूं, मेरी कोई शादी नहीं हुई... अलीगढ़ के चर्चित मामले में आया नया मोड़
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ अभिषेक गुप्ता हत्याकांड: पूर्व महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय को झटका, जमानत अर्जी खारिज |
|