जालंधर में ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी।
संवाद सूत्र, आदमपुर। मेन बाजार स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स में लाखों की चोरी हो गई। चौथी मंजिल पर बने रोशनदान की ग्रिल काटकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। दुकान के मालिक विवेक कपूर ने बताया कि रोजाना की तरह दुकान रात को बंद करके गए थे।
जब शनिवार सुबह आए तो दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने दुकान के शोकेस में रखे चांदी के गहने और लोगों के बनवाए हुए ढाई तोले सोने के गहने भी चुरा लिए। उन्होंने बताया कि दुकान के बाहर के शटर के ताले लगे हुए थे।
चोर चौथी मंजिल के रोशनदान की ग्रिल काटकर अंदर दाखिल हुए। दुकान से लगभग छह से सात किलो चांदी और अन्य सोने के गहने चोरी कर लिए गए। चोरों ने कुल 15 से 16 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ किया। इसके अलावा, दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गए हैं।
इस घटना की सूचना आदमपुर पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना मुखी रविंदर पाल सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना मुखी ने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चोरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। |
|