LHC0088 • Yesterday 17:27 • views 862
श्राइन बोर्ड द्वारा आगामी 12 जनवरी तक स्थगित रखा गया है।
संवाद सहयोगी, कटड़ा। शनिवार को दिनभर मौसम साफ रहने के चलते मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया, लेकिन ठंडी हवाओं का भी सामना करना पड़ा। मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर सेवा के साथ ही बैटरी कार सेवा पूरी तरह से उपलब्ध रही।
अब आगामी लोहड़ी पर्व को लेकर मां वैष्णो देवी की यात्रा में कमी आने की संभावना है। 10 जनवरी यानी कि शनिवार को शाम 5:00 बजे तक करीब 20800 श्रद्धालु पंजीकरण करवाकर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।
रोपवे सेवा बंद रहने से श्रद्धालुओं को हुई परेशानी
मां वैष्णो देवी की दिव्य दर्शन करने के उपरांत श्रद्धालुओं को पैदल या फिर घोड़ा, पिट्ठू अथवा पालकी आदि का सहारा लेकर बाबा भैरवनाथ के मंदिर रवाना होने को लेकर भैरव घाटी पहुंचना पड़ा, क्योंकि रखरखाव को लेकर महत्वपूर्ण रोपवे केवल कार सेवा को श्राइन बोर्ड द्वारा आगामी 12 जनवरी तक स्थगित रखा गया है।
3.30 किलोमीटर की चढ़ाई, लग रहा है एक घंटे का समय
मां वैष्णो देवी भवन से भैरव घाटी तक करीब 3:30 किलोमीटर लंबी कठिन खड़ी चढ़ाई को लेकर श्रद्धालुओं को पैदल करीब एक घंटे का समय लगता है, जबकि घोड़ा, पिट्ठू, अथवा पालकी आदि का सहारा लेकर श्रद्धालु करीब आधे घंटे में भैरव घाटी पहुंच रहे हैं।
25,000 श्रद्धालु रोजाना कर रहे मां वैष्णो देवी की यात्रा
वर्तमान में 18,000 से 25,000 के बीच मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर श्रद्धालु आधार शिविर कटड़ा रोजाना पहुंच रहे हैं, जिसके कारण भवन परिसर के साथ ही आधार शिविर कटड़ा में फिलहाल श्रद्धालुओं की रौनक लगातार बनी हुई है। |
|