search

NSUT में दिल्ली स्टार्टअप यूथ फेस्टिवल की शुरुआत, 2035 तक दिल्ली को स्टार्टअट हब बनाने का मिशन

cy520520 Yesterday 17:27 views 190
  

छात्रों के लिए सीड फंड की स्थापना की जाएगी।  



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: भारत में स्टार्टअप क्षेत्रों की ओर युवाओं का रुझान दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। युवा अपने कौशल को निखारने और जॉब मार्केंट में पेशेवरों को रोजगार देने के उद्देश्य से अब स्टार्टअप को अपने करियर के रूप में चुन रहे हैं। यही नहीं सरकार भी स्टार्टअप शुरू करने वाले उद्यमियों के लिए तमाम सुविधा मुहैया करवा रही है, ताकि नए उद्यमी बगैर किसी आर्थिक दबाव के बेझिझक होकर स्टार्टअप को एक नई दिशा दे सकें।

युवाओं को स्टार्टअप से परिचित कराने और युवाओं को इस ओर आकर्षित करने के लिए नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) की ओर से 09 जनवरी, 2026 को \“दिल्ली स्टार्टअप यूथ फेस्टिवल\“ की शुरुआत की गई है। यह प्रोग्राम प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीटीटीई) द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप के प्रति प्रोत्साहित करना है।
शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (NSUT) में स्टार्टअट यूथ प्रोग्राम का उद्धाटन शिक्षा मंत्री आशीष सूद द्वारा किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए उन्होंने दिल्ली को स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने पर बात की। उन्होंने कहा दिल्ली को एक स्टार्टअट हब बनाने के लिए सरकार पूरी तरह से काम कर रही है। स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने का उद्देश्य युवाओं को नौकरी करने के लिए नहीं, बल्कि रोजगार विकसित करने के लिए प्रेरित करना होगा।
क्या है \“स्टार्टअप नीति 2025\“

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने \“स्टार्टअप नीति 2025\“ पर बात करते हुए बताया कि सरकार \“स्टार्टअप नीति 2025\“ पर तेजी से काम कर रही है। इस नीति का मुख्य उद्देश्य साल 2035 तक को शहर को वैश्विक स्टार्टअप केंद्र में तब्दील करना है। इस स्टार्टअप नीति के तहत सरकार अगले पांच वर्षों में कुल
325 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

साथ ही इस प्रोग्राम के तहत साल 2035 तक कुल 5,000 स्टार्टअप को समर्थन देने का लक्ष्य रखा गया है। इस नीति के तहत दिल्ली छात्र सीड फंड की स्थापना की जाएगी, ताकि किसी भी नए उद्यमी को शुरुआत में आर्थिक दबाव के कारण अपने नवाचारों को विफल न करना पड़े।

  
700 से ज्यादा आवेदन

एनएसयूटी द्वारा आयोजित स्टार्टअप यूथ प्रोग्राम के लिए अब तक 750 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इस प्रोग्राम के जरिये युवाओं को न केवल स्टार्टअप से परिचित होने का अवसर मिलेगा। बल्कि युवाओं को इंडस्ट्री के सफल निवेशकों, सलाहकारों और उद्योग विशेषज्ञों से जुड़ने एवं एक बेहतीन पोर्टफोलियों बनाने का मौका भी मिलेगा।

इस प्रोग्राम में युवाओं को लाइव पिचिंग सेशन में शामिल होने, मेंटरिंग प्राप्त करने और नेवर्किंग बनाने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही यह प्रोग्राम 14 जनवरी तक आयोजित कराया जाएगा। स्टार्टअप यूथ प्रोग्राम के अंतिम दिन यानी 14 जनवरी को 60 से अधिक शॉर्टलिस्ट स्टार्टअप एक्सपो, टॉप 20 स्टार्टअप द्वारा पिच सेशन और पुरस्कार सेरेमनी भी होगी।

  

वर्तमान में इतने स्टार्टअप

आशीश सूद ने बताया है कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में 75 हजार से अधिक छात्र और युवा स्टार्टअप प्रोग्राम से जुड़े हुए हैं। साथ ही इन प्रोग्राम में छात्र एवं युवा की भागीदारी हर साल 25 से 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। इसके साथ ही वर्तमान में 470 से अधिक स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है। आपको बता दें, ये स्टार्अप प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, सतत विकास, विनिर्माण और रचनात्मक उद्योगों में काम कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें: इस आईलैंड के लोग ब्रेड के साथ खाते हैं मिट्टी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145871

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com