Pune Cyber Fraud: साइबर अपराधियों ने हिंजेवाड़ी की एक प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर थेरगांव के एक 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 29 लाख रुपये ठग लिए। अपराधियों ने पिछले साल मई से अक्टूबर के बीच अलग-अलग बहाने बनाकर पैसे लिए, लेकिन नौकरी नहीं दिलवाई। पीड़ित ने साइबर पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद गुरुवार को वाकड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।
वाकड पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित वर्तमान में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर रहा है। उसने नौकरी बदलने के लिए विभिन्न वेबसाइटों पर अपना रिज्यूमे पोस्ट किया था। अधिकारी ने बताया, “पिछले साल मई में, एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे संपर्क किया और उसे हिंजेवाड़ी की एक प्रमुख आईटी कंपनी में वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी की पेशकश की।“
उन्होंने बताया कि आरोपी ने फिर अलग-अलग बहाने बनाकर उससे पैसे मांगने शुरू कर दिए। उसने पहले सदस्यता शुल्क के बहाने उससे पैसे लिए। “फिर उसने खाता खोलने, इनकम टैक्स के लिए F-16 फॉर्म भरने, किट एक्टिवेशन करने, खाता बंद करने, डिलीवरी प्रक्रिया और कंपनी सिक्योरिटी प्रक्रिया के बहाने उससे पैसे ट्रांसफर करवाए।“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/heavy-rain-likely-in-chennai-and-other-parts-of-tamil-nadu-imd-issues-orange-alert-article-2336210.html]IMD Alert: चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट अपडेटेड Jan 10, 2026 पर 9:18 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/breathing-difficult-in-delhi-aqi-reaches-358-cold-and-pollution-worsen-the-situation-article-2336197.html]Delhi AQI: दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, AQI पहुंचा 358, ठंड और प्रदूषण से हालात बदतर अपडेटेड Jan 10, 2026 पर 8:01 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/bus-falls-into-500-feet-deep-gorge-in-sirmaur-14-killed-over-30-injured-pm-modi-expresses-condolences-article-2336181.html]Himachal Pradesh Bus Accident: सिरमौर में 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 14 की मौत, 30 से अधिक घायल, पीएम मोदी ने जताया शोक अपडेटेड Jan 10, 2026 पर 7:32 AM
अधिकारी ने दी जानकारी
अधिकारी ने बताया कि टेक्नीशियन ने पिछले साल अक्टूबर तक उसे दिए गए विभिन्न बैंक खाता नंबरों में 29.16 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। अधिकारी ने कहा, “जब उसे नौकरी नहीं मिली, तो टेक्नीशियन ने अपने पैसे वापस लेने के लिए उससे संपर्क करना शुरू कर दिया। जब आरोपी ने उसके फोन का जवाब देना बंद कर दिया, तब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है।“
उन्होंने बताया कि पुलिस ने टेक्नीशियन के बैंक से लेन-देन का डिटेल मांगा है। उन्होंने कहा, “हमारी जांच जारी है।“
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Bus Accident: सिरमौर में 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 14 की मौत, 30 से अधिक घायल, पीएम मोदी ने जताया शोक |