सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) पटना में पांच नई परियोजनाओं का काम शुरू करेगा। इन परियोजनाओं में आदर्श कालोनी किदवईपुरी पार्क का जीर्णोद्धार भी शामिल है, साथ ही चार सड़कों और चार नालों का निर्माण भी किया जाएगा। सभी कार्यों को छह माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत तीन करोड़ 91 लाख 93 हजार रुपये है। बुडको के इस कदम को शहर की बुनियादी सुविधाओं को सुधारने और नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है। बुडको के परियोजना निदेशक कार्यालय, पाटलिपुत्र अंचल द्वारा सभी योजनाओं के लिए निविदा जारी कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, वार्ड 25 में ठाकुर प्रसाद कमेटी हाल के समीप स्थित आदर्श कालोनी किदवईपुरी पार्क का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस परियोजना पर करीब एक करोड़ 68 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। पार्क के सुंदरीकरण से स्थानीय लोगों को बेहतर मनोरंजन और हरित वातावरण की सुविधा मिलेगी।
वार्ड पांच के राजा बाजार स्थित मछली गली में किड्जी स्कूल के सामने विरजू पासवान के मकान से सरजूग सिंह के आवास होते हुए शम्भू प्रसाद के मकान तक तथा नन्हल सिंह के मकान से मिश्रा जी के मकान तक सड़क एवं नाला निर्माण कराया जाएगा।
इस कार्य की अनुमानित लागत लगभग 58.79 लाख रुपये है। वार्ड दो में जगदंबा कालोनी रोड नंबर छह पर ढलाई रोड से राजेश कुमार पांडेय के आवास तक सड़क और नाले का निर्माण किया जाएगा, जिस पर करीब 59.06 लाख रुपये खर्च होंगे। इसी तरह वार्ड 27 में विद्यापति भवन से मंडपम सामुदायिक भवन होते हुए आर्या जी के मकान तक भूमिगत नाला और पीसीसी सड़क का निर्माण होगा।
इस योजना की लागत लगभग 81.79 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा वार्ड 24 में नुनू सिंह के मकान से आरपी सिंह के मकान तक भूमिगत नाला एवं पीसीसी निर्माण कराया जाएगा, जिस पर करीब 24.13 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने से संबंधित इलाकों में जलजमाव की समस्या से राहत मिलने के साथ यातायात व्यवस्था और नागरिक सुविधाओं में सुधार होने की उम्मीद है। |