अवैध खनन पर डीएम अजय कुमार द्विवेदी सख्त: रोकने के लिए कंट्रोल रूम नंबर जारी; लेखपालों को ट्रेनिंग

deltin33 2025-12-27 17:27:30 views 107
  

अजय कुमार द्विवेदी। फाइल



जागरण संवाददाता, रामपुर। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलक्ट्रेट परिसर स्थित खनन मानीटरिंग कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर विशेष कंट्रोल नंबर 8679072802 जारी किया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जनपद में कहीं पर भी यदि अवैध खनन अथवा मिट्टी का खनन या परिवहन किया जाना संज्ञान में आता है, तो उसकी सूचना बिना किसी संकोच के तत्काल कंट्रोल रूम नंबर पर उपलब्ध कराई जाए। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से प्राप्त प्रत्येक शिकायत को गंभीरता व प्राथमिकता के साथ लेते हुए उपजिलाधिकारी, खनन एवं राजस्व अधिकारियों को तत्काल प्रेषित किया जाएगा, ताकि मौके पर पहुंचकर कठोर कार्रवाई की जा सके। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अवैध खनन रोकथाम को लेखपालों काे दिया प्रशिक्षण

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान ने जिला सहकारी बैंक सभागार में लेखपालों का प्रशिक्षण दिया। अपर जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन की किसी भी गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखें। ऐसी किसी भी सूचना की तत्काल जानकारी संबंधित उपजिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन को दें। साथ ही उन्होंने बताया कि काश्तकार अपने निजी उपयोग के लिए अधिकतम 100 घनमीटर तक मिट्टी का खनन कर सकते हैं। वह भी केवल उसी गाटा संख्या से, जिसके लिए अनुमति प्राप्त हो। इसके लिए काश्तकार का पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। खनन के समय संबंधित अभिलेख अपने साथ रखना आवश्यक होगा।
संबंधित व्यक्तिक के विरुद्ध की जाएगी कार्रवाई

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी भी स्थान पर व्यवसायिक उद्देश्य से मिट्टी का अवैध खनन पाया जाता है, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ईंट-भट्ठों के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि भट्ठा संचालकों द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत रायल्टी जमा की जानी अनिवार्य है। उनका लाइसेंस एक वर्ष के लिए वैध होता है। सभी लेखपाल यह सुनिश्चित करें कि ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा प्रस्तुत किए गए समस्त अभिलेख वैध एवं अद्यतन हों। किसी लेखपाल की लापरवाही अथवा संलिप्तता पाए जाने पर उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाए जाने की चेतावनी दी। प्रशिक्षण में डिप्टी कलेक्टर कुमार संजय एवं खान अधिकारी अमित रंजन उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने पात्र दंपती को सौंपा आयुष्मान कार्ड


रामपुर। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा तहसील सदर अंतर्गत ग्राम डूंगरपुर निवासी चमन एवं उनकी पत्नी अनम अपने स्वास्थ्य उपचार को आयुष्मान कार्ड सौंपा। इन दोनों ने डीएम को अपनी आर्थिक कठिनाइयों के कारण आवश्यक चिकित्सीय उपचार कराने में असमर्थ बताई थी। साथ ही बताया कि उनके पास आयुष्मान भारत योजना का कार्ड उपलब्ध नहीं है। जिलाधिकारी ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंधित पात्रता की जांच कर आयुष्मान कार्ड दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीघ्र कार्रवाई करते हुए आयुष्मान कार्ड तैयार कराया गया। बाद में जिलाधिकारी ने स्वयं चमन को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
389107

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com