search

दिल्ली की पूर्व CM आतिशी के वीडियो में छेड़छाड़, कपिल मिश्रा पर केस दर्ज; जानबूझकर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

cy520520 Yesterday 21:26 views 18
  

दिल्ली की पूर्व CM आतिशी के वीडियो में छेड़छाड़। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, जालंधर। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष की नेता आतिशी की वायरल वीडियो मामले में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे जानबूझकर धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए वायरल किया गया था। कमिश्नरेट पुलिस ने यह एफआइआर इकबाल सिंह नाम के व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज की है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जो वीडियो वायरल की गई है उसमें आतिशी को गुरुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए दिखाया गया है। आतिशी के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे प्रसारित किया गया है।

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि आतिशी की वीडियो क्लिप कपिल मिश्रा के इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध पोस्ट से डाउनलोड किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से जांच शुरू की।

इस वीडियो को फोरेंसिक जांच के लिए एसएएस नगर स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में भेजा गया। वीरवार, नौ जनवरी, 2026 को फोरेंसिक जांच में सामने आया कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। आतिशी ने “गुरु” शब्द कहा ही नहीं था। वीडियो में जानबूझकर छेड़छाड़ कर ऐसे शब्द जोड़े गए हैं।

गौरतलब है कि पुलिस ने जिस कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो डाउनलोड किया है, वे दिल्ली में भाजपा सरकार में मंत्री हैं और दिल्ली प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष भी हैं।

हालांकि पुलिस अभी यह बताने से बच रही है कि एफआइआर किसके खिलाफ दर्ज की है। जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर का कहना है कि एफआइआर दर्ज की गई। अभी जांच कर रहे हैं, नाम अभी नहीं बता सकते।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145464

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com