जागरण संवाददाता,मेरठ। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों की गुणवत्ता परखने, मानक एवं तकनीकी सुझाव को लेकर लखनऊ से यूरिडा (अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथारिटी) की टीम मेरठ पहुंची।
ट्रांसपोर्ट नगर में बनाए जा रहे नाले की गुणवत्ता परखी। टीपी नगर के ट्रांसपोर्टरों द्वारा रोड की डिजाइन बदहले की बात कही तो यूरिडा की टीम ने इससे इंकार कर दिया। कहा कि सीएम ग्रिड योजना की डिजाइन मे कोई फेरबदल संभव नहीं है। इन सड़कों का जो मानक शासन से निर्धारित किया गया है, उसी के अनुसार रोड बनाई जाएगी। दरअसल, ट्रांसपोर्टरों की ओर से कहा गया है कि उनके ट्रक खड़े करने में दिक्कत होगी।
ऐसा हो डिजाइन
सड़क की डिजाइन ऐसी रहे जिसमें उन्हें सहूलियत मिले। यूरिडा की तकनीकी टीम से इंजीनियर अव्दैत जानी और सागर किशन ने सीएम ग्रिड योजना की सड़कों का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन कमिश्नरी चौराहा से शिव चौक होते हुए बच्चा पार्क तक जाने वाली सड़क पर बनाए जा रहे डिवाइडर एवं नाले का कार्य देखा।
यूरिडा के इंजीनियर गढ़ रोड पर निर्माणाधीन सड़क के फुटपाथ, साइड पार्किंग, विद्युत पोल, फुटपाथ व पुलिया निर्माण कार्य देखने पहुंचे। योजना के इस कार्य में देरी होने पर चिंता व्यक्त की। यूरिडा की टीम के साथ निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह एवं सहायक अभियंता सी ल वर्मा व अवर अभियंता मौजूद रहें। |