search

शाहिद कपूर ने खेली खून की होली, O Romeo के खतरनाक पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनाउंस

deltin33 Yesterday 14:26 views 784
  

ओ रोमियो के पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनाउंस/ फोटो-Instagram



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2026 सिनेप्रेमियों के लिए बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस साल सिर्फ बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में नहीं आ रही है, बल्कि वह मूवीज थिएटर्स में आएंगी, जो मेकर्स को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है।

धुरंधर 2 को लेकर तो फैंस के बीच पहले ही काफी उत्सुकता थी। इस बीच रॉकिंग स्टार यश भी अपनी फिल्म \“टॉक्सिक\“ का धांसू टीजर ले आए। टॉक्सिक का बुखार अभी उतरा नहीं था, उससे पहले ही शाहिद कपूर की फिल्म \“ओ रोमियो\“ का ऐसा खतरनाक पोस्टर आउट हो गया है, जिसे देख धुरंधर और टॉक्सिक को आप भूल जाएंगे।
हर फिल्म से ज्यादा खूंखार लुक में दिखे शाहिद कपूर

कमीने और हैदर के बाद शाहिद कपूर निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म \“ओ रोमियो\“ से हैट्रिक मारने जा रहे हैं। हाल ही में शाहिद कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म \“ओ रोमियो\“ का पहला पोस्टर रिलीज किया है और साथ ही ये फिल्म कब आएगी इसका खुलासा भी कर दिया है।

यह भी पढ़ें- O’ Romeo के बीच शाहिद कपूर की एक और फिल्म इस साल होगी रिलीज? देखने को मिलेगा एकदम नया अवतार

इस पोस्टर में शाहिद कपूर का चेहरा और उनका हाथ पूरी तरह से खून में सने हुए हैं। ब्लैक रंग की शर्ट में पूरे शरीर पर टैटू गुदवाए शाहिद के इस लुक को जितनी बार आप देखेंगे, उतने ही फिल्म देखने के लिए बेसब्र हो जाएंगे। इस पोस्टर को शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा, “रोमियो ओ रोमियो तुम कहां हो।“ इसकी एक झलक कल ऑडियंस के सामने आएगी।

  
कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी शाहिद की \“ओ रोमियो\“?

शाहिद कपूर की 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म \“ओ रोमियो\“ का पहला पोस्टर देख फैंस काफी उत्सुक हो गए हैं। एक यूजर ने लिखा, “मुझे कहीं न कहीं ये महसूस होता था कि ये इंसान एक दिन सबको हैरान कर देगा। इनमें कितना टैलेंट है, इस फिल्म का इंतजार रहेगा।“

[img]https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/09/template/image/[image]---1009977-1767949990289.jfif[/img]  

दूसरे यूजर ने लिखा, “आर राजकुमार, कबीर सिंह अब ओ रोमियो। ये होती है असली पारी।“ एक अन्य यूजर ने लिखा, “शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की जोड़ी वापिस आ गई है। शाहिद की वापसी का बेताबी से इंतजार है।“ यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में वैलेंटाइन वीक में रिलीज होगी।“

यह भी पढ़ें- Kabir Singh में शाहिद कपूर की जगह इस एक्टर को कास्ट करना चाहते थे संदीप रेड्डी वांगा, पहले नहीं थे श्योर
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459251

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com