deltin33 • The day before yesterday 20:57 • views 209
आरपीएफ ने यूट्यूबर अभिषेक मधेशिया को किया गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद आरपीएफ ने रेलवे यार्ड और कोचिंग कांप्लेक्स में रील बनाने वाले यूटयूबर व ब्लागर अभिषेक मधेशिया को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बीते वर्ष पांच नवंबर 2025 को मुख्यालय से मिली सूचना के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया था।
जांच में पाया गया कि अभिषेक मधेशिया नामक यूजर ने धनबाद रेलवे यार्ड और वाशिंग पिट में खड़ी ट्रेनों के भीतर घुसकर न केवल वीडियो बनाए बल्कि वहां गैरकानूनी दखल भी पैदा किया। उसने अपने वीडियो के जरिए आम जनता को भी अनधिकृत रूप से यार्ड में आने के लिए उकसाया जिससे रेल कर्मचारियों के सरकारी कार्य में गंभीर बाधा उत्पन्न हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने रेल अधिनियम की धारा 145, 146 और 147 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उप-निरीक्षक पालिक मिंज के नेतृत्व में बुधवार को आरोपित अभिषेक कुमार गुप्ता (उर्फ अभिषेक मधेशिया) को झरिया स्थित उसके घर से पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने स्वीकार किया कि उसने व्यूज बढ़ाने के लिए वीडियो बनाई थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक प्रक्रिया के तहत रेलवे न्यायालय भेजा गया। लेकिन न्यायालय में आरोपित ने गलती स्वीकारी व जुर्माना भरा। इसके बाद आरोपित को छोड़ दिया गया। |
|