शुक्रवार को एसआईटी सुरेश राठौर से पूछताछ करेगी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। उर्मिला सनावर के बाद शुक्रवार को एसआईटी सुरेश राठौर से पूछताछ करेगी। ऑडियो क्लिप मामले में गुरुवार को हरिद्वार में एसआईटी ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर से पांच घन्टे तक कैमरे की मौजूदगी में पूछताछ की थी। उर्मिला से 150 सवाल पूछे गए और सुरेश राठौर से बातचीत की 48 मिनट की कॉल रिकॉर्डिंग सुनी गई।
उर्मिला ने सुबूत के तौर पर रिकॉर्डिंग एसआईटी को उपलब्ध कराई है और अपना मोबाइल फोन जल्द ही कोर्ट में जमा कराने का दावा किया। उर्मिला से पूछताछ में सामने आये तथ्यों को लेकर एसआईटी ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर को पूछताछ के लिए तलब किया है। लगभग एक घन्टे बाद सुरेश राठौर के एसओजी कार्यालय पहुंचने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Ankita Bhandari Case: एसआईटी ने उर्मिला से पूछे 150 सवाल, सुनी 48 मिनट की रिकॉर्डिंग
यह भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड : अभिनेत्री उर्मिला सनावर से पांच घंटे पूछताछ, SIT को सौंपे रिकार्डिंग के सुबूत |
|