search

SIR In UP: संतकबीरनगर में नए वोटरों की तलाश जारी, BLO-BLA भरवा रहे फार्म

deltin33 Yesterday 14:26 views 879
  

नाम जोड़ने के लिए अब तक 23,150 नये वोटरों का फार्म आनलाइन फीड हो चुका है। जागरण  



दिलीप पाण्डेय, संतकबीरनगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआइआर)के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार गत छह जनवरी को आलेख्य मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। एक जनवरी 2026 को जिन युवकों,युवतियों की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो रही है,उन सभी नये वोटरों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाएगा।

ऐसे वोटरों का नाम जोड़ने के लिए बूथ लेवल आफिसर(बीएलओ)के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों से नामित बूथ लेवल एजेंट(बीएलए)के जरिए फार्म-छह प्राप्त किया जा रहा है। उसका सत्यापन करने के बाद कंप्यूटर पर आनलाइन फीड कराया जा रहा है।

नए वोटरों के ऑनलाइन व ऑफलाइन मिले इतने फार्म फीड
जनपद के मेंहदावल,खलीलाबाद व धनघटा(अनुसूचित जाति) तीन विधानसभा क्षेत्र में अब तक आनलाइन 23,119 वहीं आफलाइन 31 कुल 23,150 नये वोटरों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए भरा हुआ फार्म-छह प्राप्त हो चुका है। इसे कंप्यूटर पर फीड कर दिया गया है।

बीएलओ व बीएलए अपने-अपने बूथों के ऐसे शत-प्रतिशत वोटरों का नाम दर्ज कराने के लिए उनसे फार्म भरवाने में लगे हुए हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन के अलावा विभिन्न राजनीतिक दल गंभीर हैं। माना जा रहा है कि ऐसे वोटरों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। ये आगामी विधानसभा चुनाव में जीत-हार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।

जिनका आलेख्य सूची में गलती से नाम कटा है,उनका जुड़ेगा

एसआइआर अभियान में जांच के दौरान अनुपस्थित,स्थायी रूप से बाहर रहने वाले वोटर व अन्य जिनका नाम यदि गलती से कट गया है,वे भी अपना नाम जोड़वाने के लिए फार्म-6 भरकर अपने बीएलओ या मतदाता पंजीकरण केंद्र पर जमा कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य किसी कारणवश जिनका नाम सूची में दर्ज नहीं हो पाया है,वे भी यह फार्म भरकर उन्हें जमा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Sant Kabir Nagar News: अराजकतत्वों ने आंबेडकर की प्रतिमा को किया खंडित, आक्रोश

वहीं प्रकाशित आलेख्य मतदाता सूची में किसी कारण अभी मृतक, डबल, शिफ्टेड मतदाता रह गये हैं तो उसे चिह्नित कर फार्म-7 भरकर बीएलओ को दे सकेंगे,जिससे उनका नाम मतदाता सूची से कट सके। जिन मतदाताओं का नाम,वल्दियत,पता आदि गलत है,ऐसी दशा में वे फार्म-8 भरकर बीएलओ को देकर उसे शुद्ध करा सकेंगे।

प्रकाशित आलेख्य सूची में 18-19 वर्ष के इतने युवा मतदाता....
विधानसभाकुल वोटर 18-19 वर्ष के वोटरसर्विस वोटर
मेंहदावल3,76,633 858399
खलीलाबाद3,69,762 953630
धनघटा(एससी): 3,23,921  804 944
योग :  10,70,3162,6151,973


शत-प्रतिशत नये वोटरों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाएगा। इसके लिए बीएलओ लगे हुए हैं। नाम जोड़ने के लिए उनसे फार्म-छह भरवाया जा रहा है। उसका सत्यापन करने के बाद उसे फीड किया जा रहा है।
-

-आलोक कुमार-डीएम
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4510K

Credits

administrator

Credits
459251

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com