search

ड्राफ्ट में नाम न होने वाले लोगों का पूरा विवरण रखें बीएलओ, मंडलायुक्त ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

LHC0088 The day before yesterday 14:26 views 262
  



जागरण संवाददाता, रायबरेली। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने गुरुवार को बचत भवन में एसआइआर को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। मंडलायुक्त ने एक जनवरी 2026 को 18 साल का पूरा करने वाले व शादी के बाद दूसरे शहर आई महिलाओं के फार्म छह भरवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया व ईआरओ के काम की समीक्षा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने बछरावां, सदर, सरेनी व हरचंदपुर के बूथों का निरीक्षण किया।  

पहली बार जिले के एकदिवसीय दौरे पर आए मंडलायुक्त (रोल आब्जर्वर) लगभग अपरान्ह 12 बजे कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन पहुंचे। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में शत प्रतिशत युवा वोटर्स को कवर किया जाए, मतदाता बनने वाले युवाओं को जागरूक किया जाए।

सभी बीएलओ के पास ड्राफ्ट में नाम न होने वाले लोगों को पूरा विवरण होना चाहिए, जिससे वह बता सके कि आखिर उसका सूची में क्यों नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी बूथ पर कोई समस्या है तो उसके स्थान पर सुविधाओं वाला दूसरा बूथ बनाएं।

साथ ही प्राप्त दावे और आपत्तियों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बूथ के संबंध में मिली आपत्ति को निरीक्षण कर तत्काल प्रभाव से निस्तारित करें। बैठक के दौरान आलेख्य प्रकाशन की प्रति दिखाई गई, जिसमें कुल 1785187 मतदाता हैं।

सूची में 963776 पुरुष और 821385 महिला, जबकि 26 अन्य मतदाता हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर, एसपी डॉ. यशवीर सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ, सीडीओ अंजू लता, अपर आयुक्त लखनऊ मंडल राकेश कुमार पटेल, एसडीएम सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, एसडीएम महराजगंज गौतम सिंह, एसडीएम सलोन चंद्र प्रकाश गौतम, एसडीएम लालगंज, एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी, एसडीएम डलमऊ सतेंद्र सिंह, एसडीएम ऊंचाहार राजेश कुमार, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फिरोज अहमद उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने पीठन मजरा खैरहनी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ केतकी से अभियान की प्रगति की जानकारी ली और मौजूद मतदाताओं से संवाद भी किया।

बीएलओ केतकी ने मंडलायुक्त को बताया कि नए मतदाताओं के आवेदन पत्र जमा किए जा रहे हैं। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन मतदाताओं के फोटो स्पष्ट नहीं हैं, उनके स्थान पर साफ एवं स्पष्ट फोटो लगाकर ही फार्म जमा किए कराएं, ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित बनाई जा सके।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148099

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com