search

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में जनवरी 2026 सत्र के प्रवेश शुरू, 64 पाठ्यक्रमों में आवेदन प्रारंभ

LHC0088 Yesterday 09:27 views 238
  

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



जागरण संवाददाता, वाराणसी। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज की जनवरी 2026 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ गुरुवार आठ जनवरी को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया को अत्यंत सरल, सुलभ और पूरी तरह आनलाइन बनाया गया है, ताकि छात्रों को आवेदन में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।  

विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय समन्वयक डा. एसके सिंह ने बताया कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश के लिए छात्रों को अपार आइडी, एबीसी आइडी एवं यूजीसी डेब आइडी बनाना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय के तकनीकी विशेषज्ञों ने पोर्टल को इस प्रकार विकसित किया है कि फार्म भरना आसान हो और न्यूनतम समय में प्रक्रिया पूरी की जा सके।

प्रवेश व्यवस्था को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप तैयार किया गया है। जनवरी 2026 सत्र में विश्वविद्यालय द्वारा 24 परास्नातक, छह स्नातक, सात डिप्लोमा, 23 प्रमाण-पत्र एवं चार जागरूकता कार्यक्रमों सहित कुल 64 पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ किया गया है।

यह भी पढ़ें- BHU अस्पताल में 530 पदों पर जल्द भर्ती, शिक्षकों को भी मिल रहा प्रमोशन; जल्द जारी होगा विज्ञापन  

सभी स्नातक कार्यक्रमों में द्वितीय वर्ष से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) आधारित कौशल पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही डिप्लोमा इन म्यूजियोलाजी, एमए गृह विज्ञान एवं बीसीए कार्यक्रम भी पुनः प्रारंभ किए जा रहे हैं। डा. सिंह ने वाराणसी क्षेत्रीय केंद्र से जुड़े सात जिलों के 265 अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों से छात्रों को हर संभव सहायता देने का आग्रह किया।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147510

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com