प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
जागरण संवाददाता, आगरा। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गैंग के एक सदस्य को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नेपाली नागरिक के पास से 7.970 किलो चरस बरामद की गई है। इसकी कीमत चार करोड़ रुपये के करीब बताई गई है। एसटीएफ गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एसटीएफ ने आरोपित के पास से 7.970 किलो चरस बरामद किया
इंस्पेक्टर एसटीएफ यतींद्र शर्मा ने बताया कि नेपाल से बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी होने की सूचना मिली थी। मंगलवार शाम आठ बजे आगरा किला की पार्किंग से रोशन शाह निवासी कलकी तीन काठमांडू नेपाल को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से नेपाल से लाई गई 7.970 किलो चरस बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस की कीमत चार करोड़ के करीब है।
new-delhi-city-general,east delhi crime ,east delhi crime,illegal e-rickshaw charging,power theft east delhi,BSES east delhi,Welcome area crime,New Jafrabad crime,Subhash Park crime,electricity theft,illegal charging station,east delhi,Delhi news
आरोपित को पार्सल पहुंचाने के बदले में मिलते थे पांच हजार रुपये
पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने बताया कि विनय नाम का एक व्यक्ति काठमांडू में शराब पीने के दौरान मिला था। पार्सल पहुंचाने पर उसने प्रति चक्कर पांच हजार रुपये देने की बात कही थी। वह पार्सल रक्सोल बिहार नेपाल बॉर्डर पर नहर के पास देता था। आगरा में कुश नाम के व्यक्ति को रोशन पार्सल देने आता था। इससे पहले वह दो बार पार्सल कुश को दे चुका है।
इंस्पेक्टर यतींद्र शर्मा ने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। एसटीएफ ने रकाबगंज थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। न्यायालय से आरोपित को जेल भेज दिया गया।
 |