तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, बाबतपुर। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के कारण विमान परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। कई उड़ानें वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचने के बाद दृश्यता कम होने से घंटों हवा में चक्कर लगाने के बाद नज़दीकी एयरपोर्ट डायवर्ट कर दी गई।
सुबह से दोपहर तक दृश्यता बेहद कम रहने के चलते जहां 10 विमानों को वैकल्पिक एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। वहीं 18 उड़ानों को निरस्त करना पड़ा। इसके अलावा कई उड़ानें अपने निर्धारित समय से एक से तीन घंटे तक देरी से वाराणसी पहुंचीं।
इससे सैकड़ों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। कम दृश्यता के कारण कई विमान वाराणसी एयर स्पेस में काफी देर तक हवा में चक्कर लगाते रहे, जबकि कुछ विमानों को लखनऊ, रायपुर, कोलकाता, अहमदाबाद और दिल्ली सहित अन्य एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।
निरस्त उड़ानें
एयर इंडिया एक्सप्रेस
- आइएक्स 1023, आइएक्स 2547 मुंबई वाराणसी मुंबई
स्पाइसजेट का विमान
- एसजी 329,एसजी 330 मुंबई वाराणसी मुंबई
- एसजी 657,एसजी 658 हैदराबाद वाराणसी हैदराबाद
अकासा एयर का विमान
- क्यूपी 1491,क्यूपी 1424 मुंबई वाराणसी बेंगलुरु
इंडिगो एयरलाइंस का विमान
- 6ई 2235, 6ई 6632 दिल्ली वाराणसी दिल्ली
- 6ई 6447, 6ई 6570 मुंबई वाराणसी मुंबई
- 6ई 401, 6ई 6044 चेन्नई वाराणसी चेन्नई
- 6ई 671, 6ई 432 हैदराबाद वाराणसी हैदराबाद
- 6ई 714, 6ई 499 बेंगलुरु वाराणसी बेंगलुरु
यह भी पढ़ें- भीषण ठंड और कोहरे में डूबा बाबा विश्वनाथ दरबार, फिर भी 2.5 लाख ने किए दर्शन
डायवर्ट की गई उड़ानें
- एयर इंडिया एक्सप्रेस आइएक्स -2975 बेंगलुरू वाराणसी, निर्धारित आगमन 12:35 बजे, 2:22 बजे लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट।
- एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 184 शारजाह से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा मौसम खराब होने के कारण लखनऊ डाइवर्ट।
- इंडिगो 6ई-2334 दिल्ली वाराणसी निर्धारित समय 12:30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा, दृश्यता खराब होने से 2:27 बजे लखनऊ एयरपोर्ट उतारा गया।
- इंडिगो 6ई-307 हैदराबाद वाराणसी, रायपुर एयरपोर्ट डायवर्ट,रायपुर एयरपोर्ट पर करीब 2:25 बजे लैंडिंग।
- एयर इंडिया एक्सप्रेस आईएक्स-1023मुंबई वाराणसी, कम दृश्यता के कारण लखनऊ डायवर्ट।
- अकासा एयर क्यूपी-1498मुंबई वाराणसी खराब मौसम के कारण लखनऊ डायवर्ट।
- स्पाइसजेट एसजी-329 मुंबई वाराणसी वाराणसी में लैंडिंग संभव न होने से लखनऊ डायवर्ट।
- इंडिगो का विमान 6ई 2379 6ई 2083 खजुराहो वाराणसी खजुराहो को अन्य एयरपोर्ट पर डाइवर्ट किया गया।
- इंडिगो 6ई 6501, 6ई 6502 कोलकाता वाराणसी कोलकाता अन्य एयरपोर्ट डायवर्ट
- इंडिगो 6ई 6805 , 6ई 6414 अहमदाबाद वाराणसी अहमदाबाद अन्य एयरपोर्ट डायवर्ट
- इंडिगो 6ई 6649, 6ई 5040 दिल्ली वाराणसी दिल्ली को अन्य एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट किया गया।
दोपहर बाद धीरे-धीरे सामान्य हुआ लेकिन नहीं जारी रह सका परिचालन
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार दोपहर बाद मौसम की स्थिति में आंशिक सुधार हुआ। इसके बाद शारजाह से आई एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान आईएक्स-184 के दोपहर 2:10 बजे सुरक्षित लैंड करने के साथ ही एयरपोर्ट पर उड़ान परिचालन धीरे-धीरे सामान्य हो सका। लगातार निरस्तीकरण, डायवर्जन और देर के कारण यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं। इससे उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी। |