गाजियाबाद में मेरठ रोड पर एक ढाबे पर रोटियां बनाते समय एक युवक को उन पर थूकते हुए पकड़ा गया। जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मेरठ रोड पर वर्धमानपुरम पुलिस चौकी के पास एक सड़क किनारे ढाबे पर रोटियां बनाते समय एक युवक को उन पर थूकते हुए देखा गया। इन्हीं रोटियों को बाद में ग्राहकों को परोसा गया।
गुरुवार को कुछ ग्राहकों ने आरोपी युवक को रोटियों पर थूकते हुए फिल्माया और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो के आधार पर मधुबन बापूधाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा है कि युवक रोटियां बनाते समय उन पर थूक रहा है, फिर उन्हें तंदूर में सेंककर ग्राहकों को परोस रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद मधुबन बापूधाम पुलिस ने आरोपी जावेद अंसारी, जो मुरादनगर का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी कवि नगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि वीडियो की पुष्टि के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जांच में यह भी पता चला कि ए वन चिकन पॉइंट नाम की दुकान वसीम नाम के एक व्यक्ति की है। घटना के समय वह दुकान पर मौजूद था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस अब दुकान के संचालन, खाद्य सुरक्षा मानकों, लाइसेंस की वैधता और मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है। शुरुआती कार्रवाई के बाद नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आइपीईएम निकास चौड़ीकरण का काम शुरू, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत |