राज्य निर्वाचन आयोग फरवरी-मार्च में चुनाव कराने की दिशा में काम कर रहा है
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग फरवरी-मार्च में चुनाव कराने की दिशा में काम कर रहा है। सभी कुछ ठीक रहा तो इसी माह 48 नगर निकायों के लिए चुनाव की घोषणा हो सकती है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलों में अब तक की चुनाव तैयारियों की जानकारी ली। राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने सभी जिलों के उपायुक्तों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों एवं वरीय पुलिस अधीक्षकों को चुनाव की तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ मतदान को लेकर सभी आवश्यक कार्रवाई की जाए। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बैठक में चुनाव के लिए कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर उन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा।
उन्होंने कहा कि जिस जिला में अभी तक चुनाव कोषांग का गठन नहीं हुआ है, वहां इसका शीघ्र गठन कर लिया जाए। बैठक में गृह विभाग के पदाधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था के लिए सुरक्षा बलों की आवश्यकता और उपलब्धता का आकलन करने के लिए आवश्यकतानुसार सुरक्षा बलों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में संवदेनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करने तथा वहां अधिक संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती के निर्देश दिए गए। बैठक में बज्र गृह की व्यवस्था, नामांकन प्रक्रिया के लिए आवश्यक प्रक्रिया, मतदान तथा मतगणना सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।
बताते चलें कि आयोग फरवरी-मार्च में नगर निकाय चुनाव संपन्न करा सकता है। बैठक में एडीजी अभियान टी कंडास्वामी, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद आदि भी उपस्थित थे। गुरुवार को ही सभी जिलों को चुनाव से संबंधित सामग्री भी उपलब्ध कराई गई।
कुछ जिलों से रिपोर्ट नहीं मिलने पर जताई नाराजगी
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कुछ जिलों द्वारा मांगी गई रिपोर्ट नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की। बताया जाता है कि गोड्डा, दुमका और सरायकेला-खरसावां जिला से बैलेट बाक्स की आवश्यकता एवं अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई थी। इन जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को अविलंब रिपोर्ट देने को कहा गया।
जिलों को चुनाव में खर्च होनेवाली राशि की मांगी रिपोर्ट
बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के पदाधिकारियों ने चुनाव के लिए आवश्यक राशि का आकलन करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को रिपोर्ट देने को कहा, ताकि उसकी के अनुरूप जिलों को राशि आवंटित की जा सके।
16 जनवरी को सभी निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक
राज्य निर्वाचन आयोग 16 जनवरी को सभी निर्वाची पदाधिकारियों (आरओ) के साथ बैठक करेगा। इसमें निर्वाची पदाधिकारियों को निर्वाचन से जुड़ी गतिविधियों से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इनमें नामांकन प्रक्रिया, नामांकन पत्रों की जांच, मतदान प्रक्रिया, मतगणना आदि से जुड़ी तमाम गतिविधियां सम्मिलित हैं।
चुनाव की तैयारियों को लेकर ये भी दिए गए निर्देश
- चुनाव से संबंधित सूचनाएं, मतदाता सूची, वार्ड आरक्षण आदि जिला प्रशासन की वेबसाइट पर प्रकाशित करें।
- निर्वाचन व्यय से संबंधित मामलों का निष्पादन शीघ्र कर लें।
- जिला स्तर पर वाहन की आवश्यकता और उपलब्धता का आकलन कर लें।
- आदर्श आचार संहिता को लागू कराने को लेकर आवश्यक व्यवस्था करें।
|
|